नरमा कपास के भाव नहीं हो पा रहे है स्थिर, लगातार उतार-चढ़ाव है जारी। नरमा कपास की बाजार में लगातार आवक के चलते कीमतों में कभी बढ़ोतरी हो रही है तो कभी गिरावट आ रही है। हम बात कर रहे है हरियाणा की सिरसा मंडी की जहा लगातार कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आइए आज के ताजा नरमा कपास के भाव जानते है।
हरियाणा की सिरसा मंडी
नरमा कपास के भाव
नरमा के भाव लगभग 7200-7340 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
कपास के भाव लगभग 7300-7440 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
सरसों के भाव लगभग 5400-5870 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
ग्वार के भाव लगभग 4000-5090 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
गेहूँ के भाव लगभग 2000-3000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
जौ के भाव लगभग 1500-2000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
यह भी पढ़े: सोयाबीन के लगातार गिरते दामों से किसानों की बड़ी मुश्किलें, जाने कितना चल रहा फिलहाल सोयाबीन का भाव
बाजरी के भाव लगभग 1800-2200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
1509 धान के भाव लगभग 2800-2870 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
1847 धान के भाव लगभग 2600-2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
PB-1 धान के भाव लगभग 2500-2740 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
1401 धान के भाव लगभग 2900-3220 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
1718 धान के भाव लगभग 2900-3200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
1121 धान के भाव लगभग 2500-3000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए है।
यह भी पढ़े: तुअर और मूंग के भाव में दर्ज किया गया जबरदस्त उछाल, जाने क्या चल रहा है वर्तमान भाव