आम जनता का सर दर्द बन चुका प्याज का भाव, जाने कितना हाई चल रहा आज मंडी में ताजा भाव

प्याज की कीमतों में रोजाना नए अपडेट देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल मंडियों में प्याज की आवक कम होने की वजह से लगातार इसकी कीमत बढ़ती जा रही है। लगातार के साथ बढ़ रहे प्याज के भाव के कारण आम जनता को बहुत परेशानी ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साथ मंडियों में इसकी आवक कम होने की वजह से इसका पूरा असर के दामों पर पड़ रहा है। प्याज के दाम लगातार बढ़ने का मुख्य कारण है कि फिलहाल मंडियों में आवक बहुत कम है। आइए आज के ताजा भाव के बारे में जानते हैं।

मध्यप्रदेश की मंडियों के दाम

प्याज के भाव

यह भी पढ़े: नरमा कपास के भाव में आया बेहद जबरदस्त उछाल, जाने कितना चल रहा आज का ताजा मंडी रेट

मध्य प्रदेश मंडी आवक (टन में)न्यूनतम रेट (रु./क्विं.)अधिकतम रेट (रु./क्विं.)मोडल रेट (रु./क्विं.)
इंदौर105.65138027712771
कालापीपल1.58290029002900
कालापीपल (F&V)90100028002395
खंडवा20120012001200
मनावर(F&V)0.9180020001900
मुरैना3.8200020002000
नीमच3.88270127012701
पिपरिया(F&V)3.5140028002100
रतलाम34.87195119511951
सबलगढ़ (F&V)10140015001450
सनावद (F&V)1180025002000
शाजापुर252.6340028312831
शुजालपुर18200132013201
उज्जैन38.91152928212821

यह भी पढ़े: बिना जमीन और खेत के भी यह फसल किसानों को बना देगी मालामाल, जाने कैसे मिलेगा कम लागत में ज्यादा मुनाफा

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद