दूध के ग्राहकों को अब दूध की अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। ₹2 महंगा हो गया दूध, चलिए जाने किस कंपनी ने दूध के कौन-कौन से प्रोडक्ट के भाव बढ़ा दिए है-
30 अप्रैल से दूध हुआ महंगा
आज 30 अप्रैल 2025 है, आज से दूध के भाव बढ़ गए हैं। जिससे दूध के लगभग 6 प्रकार के प्रोडक्ट 1 से ₹2 अधिक कीमत में मिलेंगे। दरअसल, मदर डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने बताया कि 30 अप्रैल से ₹2 प्रति लीटर दूध की कीमत में इजाफा हो जाएगा। जिसमें मदर डेयरी के 6 प्रोडक्ट और उनसे जुड़े अन्य प्रोडक्ट मात्रा के आधार पर 1 से ₹2 अधिक कीमत पर मिलेंगे। चलिए जाने इसका कारण, उन प्रोडक्ट के नाम और नई कीमत, ताकि ग्राहक घर से ज्यादा पैसा लेकर निकले।

दूध के भाव बढ़ने का कारण
कंपनी दूध का भाव बढ़ने के साथ-साथ कारण भी बता रही है ताकि, ग्राहक भी समझ सके। कंपनी का कहना है कि गर्मी के कारण, हीट वेव से दूध की मात्रा कम हुई है, और पशुपालक दूध के भाव बढ़ा रहे हैं, इनपुट लागत बढ़ रही है। इस तरह यह दो कारण है दूध के भाव बढ़ने के, कंपनी किसानों पशुपालकों के आजीविका का समर्थन करती है। कंपनी का कहना है कि किसानों पर पशुपालको ने कुछ महीनो से 4 से लेकर ₹5 प्रति लीटर कीमत बढ़ाया है। जिससे कंपनी को दूध का भाव बढ़ाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े- लहसुन स्टोर करने के लिए दादी-नानी का ये जुगाड़ है नंबर 1, फ्री में इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं, लहसुन में साल भर नहीं लगेंगे कीड़े
इन प्रोडक्ट के भाव में बदलाव
मदर डेयरी के कुछ प्रोडक्ट के भाव बढे हैं। जिसमें गाय का दूध जो की 1000 एमएल और 500 एमएल में आता है उसकी कीमत में इजाफा हुआ है। जिसमें 1000 एमएल का दूध 57 रुपए से बढ़कर ₹59 में मिलेगा। 500 एमएल का पैकेट 29 रुपए से बढ़कर ₹30 में मिलेगा। यानी की 500 एमएल के पैकेट में सिर्फ ₹1 की कीमत में इजाफा हुआ है।

इसके अलावा फुल क्रीम दूध 1000 मिली की कीमत 68 रुपए से बढ़कर 69 रुपए हो गई है। यानी कि सिर्फ ₹1 बढे हैं। वही टोंड मिल्क 1 लीटर का पैकेट अब ₹56 में नहीं 57 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा डबल टोंड मिल्क 1000 मिली वाला ₹49 से बढ़कर 51 रुपए में मिलेगा। ₹2 इसमें कीमत में इजाफा हुआ है। जबकि 500 मिली वाला पैकेट 25 से ₹26 हो गया है, ₹1 कीमत बढ़ी है। प्रीमियम फुल क्रीम मिल्क 500 मिली वाला पैकेट 38 से 39 रुपए हो गया है।
यह भी पढ़े- 1 क्या 2 साल तक करें गेहूं स्टोर, नहीं लगेगा कीड़ा या घुन, इस सस्ती सफेद चीज को मिलाकर करें गेहूं का भंडारण