जौ की खेती करने जा रहे हैं तो चलिए बताते हैं बढ़िया क्वालिटी के बीज, जो की राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहे हैं जिन्हें घर बैठे ऑर्डर कर सकते है-
जौ DWRB-137 सर्टिफाइड बीज
जौ के बढ़िया क्वालिटी के बीज नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड के स्टोर पर मिल रहे हैं। जिन्हें घर बैठे आर्डर किया जा सकता है। बीज का नाम जौ DWRB-137 सर्टिफाइड बीज है, जो की बढ़िया क्वालिटी का बीज होता है। 6 पंक्ति वाला बीज है, इसे भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा विकसित किया गया है। ज्यादा उपज से देने वाली वैरायटी है यह पीला रतुआ रोग के प्रति प्रतिरोधी है। इसके दाने मोटे और अच्छी मार्टिंग गुणवत्ता वाले होते हैं। मध्य मैदानी क्षेत्र और उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्र के किसान इसकी खेती करके बढ़िया उत्पादन ले सकते हैं। राष्ट्रीय बीज निगम के स्टोर पर इसकी बिक्री की जा रही है आइये आपको कीमत के बारे में बताते हैं।
जौ का बीज दर कितना होगा
जौ DWRB-137 सर्टिफाइड बीज की खेती करते हैं तो बीज की दर 100 किलो प्रति हेक्टेयर की बताई जा रही है। वैसे सामान्य तौर पर जौ की खेती के लिए वेराइटी के आधार पर एक हेक्टर में 75 से 125 किलो बीज की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा जौ के बीज दर को बुवाई के समय के आधार पर भी अलग-अलग देखा जाता है। सिंचित और असिंचित क्षेत्र तथा मिट्टी के प्रकार पर और जौ के किस्म पर भी निर्भर करता है कि बीज दर कितना लगेगा।

जौ DWRB-137 सर्टिफाइड बीज की कीमत क्या है
जौ DWRB-137 सर्टिफाइड बीज की कीमत की बात करें तो 30 किलो का एक पैकेट ₹1200 में मिल रहा है। जिसमें भारी छूट भी बताई जा रही है। बता दे कि पहले यह कीमत 1560 रुपए थी लेकिन 23% के छूट के बाद से ₹1200 में यह बीज NSC के स्टोर पर कम दामों में मिल रहा है। यहां पर जॉब के अलावा कई तरह के अनाज फल सब्जी के बीज मिल रहे हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













