हरी मिर्च के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए क्योकि हरी मिर्च का उपयोग रोजाना खाने में होता है इसके पौधे को घर में लगाने से बाजार से खरीदने की झंझट खत्म हो जाती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की हरी मिर्च के पौधे में कौन सी खाद डालनी चाहिए।
हरी मिर्च से लद जाएगा पौधा
हरी मिर्च के पौधे में अनगिनत हरी मिर्च के उत्पादन को पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होती है। कुछ लोग हरी मिर्च के पौधे में पत्तियां मुड़ने के वायरस रोग से बहुत परेशान रहते है इस रोग को खत्म करने का इलाज भी इन खाद में भरपूर होता है। ये खाद मिर्च के पौधे को पोषक तत्व देती है जिससे पौधे में उत्पादन की मात्रा खूब बढ़ती है तो चलिए जानते है कौन कौन सी खाद है।
नीम की खली
हरी मिर्च के पौधे के लिए नीम की खली बहुत लाभकारी होती है नीम की खली में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फ़र जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो हरी मिर्च के पौधे में पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होते है नीम की खली एक जैविक खाद है इसे पौधे में डालने से कीट रोग भी हरी मिर्च के पौधे से कोसों दूरी बनाए रखते है। और साथ ही पौधे की ग्रोथ भी काफी अच्छी होती है। नीम की खली को एक लीटर पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखने के बाद इसका उपयोग हरी मिर्च के पौधे डालकर करना चाहिए।

वर्मी कंपोस्ट खाद
हरी मिर्च के पौधे में वर्मी कंपोस्ट खाद बहुत फ़ायदेमदं साबित होती है। वर्मी कंपोस्ट खाद पोषण पदार्थों से भरपूर एक उत्तम जैविक उर्वरक है। इसका इस्तेमाल हरी मिर्च के पौधे करने से उत्पादन बहुत अधिक होता है और पौधे में कीड़े भी नहीं लगते है हरी मिर्च के पौधे में समय-समय पर थोड़ी सी मात्रा में वर्मी कंपोस्ट खाद का भी इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे पौधे में अनगिनत लाभ देखने को मिलते है।

गोबर की खाद
गोबर की खाद हरी मिर्च के पौधे के लिए सबसे गुणकारी और फ़ायदेमदं साबित होती है। गोबर की खाद में कई तरह के पोषक तत्व होते है जो मिट्टी के पोषक तत्व और PH मान को बढ़ाते है मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ने से पौधे की ग्रोथ बढ़ती है साथ ही हरी मिर्च के पौधे में पैदावार बंपर देखने को मिलती है। गोबर की खाद का इस्तेमाल हरी मिर्च के पौधे में जरूर करना चाहिए।
