Agriculture Tips: आम के पेड़ में लगे कीट रोग का होगा मिनटों में जड़ से सफाया, सिर्फ इस एक चीज का करें इस्तेमाल और देखें शानदार कमाल

इस एक चीज का इस्तेमाल आम की फसल को कीट रोग से बचाने में बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

आम के पेड़ में कीट रोग का होगा जड़ से सफाया

आम के पेड़ में अक्सर दीमक समेत कई कीट रोग लग जाते है जिससे फलों का उत्पादन और पेड़ की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है आम के पेड़ में लगे कीड़ों को भगाने के लिए आज हम आपको बहुत एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो जैविक कीटनाशक का काम करते है। ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े फरवरी-मार्च में करें इस फसल की खेती, मार्केट में है तगड़ी डिमांड खेती से बन जाएंगे धन्ना सेठ, जाने बुआई का बेस्ट तरीका

सिर्फ इस एक चीज का करें इस्तेमाल

आम के पेड़ में कीट रोग को जड़ से खत्म करने के लिए हम आपको नीम की खली और नीम के तेल से बने जैविक कीटनाशक के बारे में बता रहे है नीम की खली और नीम के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फ़ंगल, एंटी इंफ़्लेमेटरी, कैल्शियम के जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो कीटनाशक का काम करते है। आम के पेड़ में नीम के तेल का छिड़काव करने से कीटों और फंगस से बचा जा सकता है नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो कीटों के भोजन और प्रजनन को रोकता है ये आम के पौधों की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली को भी बढ़ाता है।

कैसे करें इस्तेमाल

आम के पेड़ में कीट रोग को जड़ से खत्म करने के लिए नीम की खली और नीम के तेल से बने जैविक कीटनाशक का उपयोग बहुत फायदेमंद और गुणकारी साबित होता है। इसका उपयोग करने के लिए नीम की खली को पानी में 12 घंटे के लिए भिगोकर रखना है। 12 घंटे बाद इस पानी में नीम के तेल को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर इस घोल को आम के पेड़ की जड़ में और जहां कीट रोग लगे है वहां छिड़काव करना है। इस घोल का छिड़काव एक महीने में 3 से 4 बार कर सकते है ऐसा करने से आम के पेड़ में लगे कीट और दीमक जड़ से खत्म हो जाते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट के पानी में डालें सिर्फ एक चम्मच ये चीज, एक भी पत्ता पीला होकर नहीं गिरेगा, हरी पत्तियों से लद जाएगी बेल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद