1 हजार रूपए लीटर बिकता है इस घास का तेल, खेती कर होगा बन जाएंगे लखपति, जानिए कौन-सी घास है।
1 हजार रूपए लीटर बिकता है इस घास का तेल
इस खास के तेल की कीमत बाजार में बहुत अधिक देखने को मिलती है और इस घास का उपयोग तेल निकालने में ही बस नहीं होता है। इसका इस्तेमाल चाय में भी किया जाता है इस घास की खेती बहुत फायदे की साबित होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। इस घास की खेती से बहुत शानदार मुनाफा होता है। हम बात कर रहे है लेमनग्रास की खेती की लेमनग्रास बहुत लाभकारी होती है तो चलिए जानते है लेमनग्रास की खेती कैसे की जाती है।
लेमनग्रास की खेती कैसे करें
अगर आप लेमनग्रास की खेती करना कहते है तो इसकी खेती करने के लिए ज्यादा मेहनत और लागत की जरूरत नहीं पड़ती है। लेमनग्रास की खेती बहुत आसान होती है। लेमनग्रास की खेती कई प्रकार की जमीनों पर की जा सकती है। लेमनग्रास की बुआई बीज के माध्यम से की जा सकती है। इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। इसको एक बार रोपण करने के उपरांत बार-बार रोपण की जरूरत नही होती। इसकी कटाई हर तीन महीने में की जाती है। ऐसे में कमाई का स्त्रोत बना रहता है।
कितना होगा मुनाफा
आप लेमनग्रास की खेती से अच्छा-खास तगड़ा मुनाफा कमा सकते है इसकी खेती बहुत फायेमंद होती है। लेमनग्रास की खेती एक एकड़ में करने से 2 से 2.5 लाख रूपए तक का मुनाफ़ा होता है क्योकि लेमनग्रास की पत्तियों से तेल निकाला जाता है। जिसकी कीमत बाज़ार में 1 हजार रूपए प्रति लीटर होती है और लेमनग्रास की पत्तियों को सुखाकर चाय पत्ती भी बनाई जाती है। जो बाजार में बहुत अधिक मात्रा में बिकती है।