गुलाब के पौधे की सबसे शक्तिशाली खाद, एकबार मिट्टी में मिलाएं और हर दिन पाएं 4 से 5 फूल नर्सरी वाले भी ये देकर खिला देते है हजारों फूल, जाने नाम

On: Monday, August 25, 2025 10:00 AM
गुलाब के पौधे की सबसे शक्तिशाली खाद, एकबार मिट्टी में मिलाएं और हर दिन पाएं 4 से 5 फूल नर्सरी वाले भी ये देकर खिला देते है हजारों फूल, जाने नाम

गुलाब के पौधे के पौधे में फूल नहीं खिल रहे है तो पौधे को नुट्रिशन से भरपूर खाद की आवश्यकता होती है जो पौधे के विकास के अलावा उपज को भी बढ़ावा देती है।

गुलाब के पौधे में हर दिन खिलेंगे 4 से 5 फूल

गुलाब एक बेहद खूबसूरत फूल वाला पौधा है इस पौधे को कटिंग से आसानी से ग्रो किया जा सकता है मानसून में गुलाब के पौधे में फूल खिलना काफी कम हो जाते है इन दिनों पौधों की कटिंग कर देना चाहिए और पौधे को अच्छे उर्वरक देना चाहिए जिससे पौधे में फूल बहुत अधिक मात्रा में बड़े साइज के बहुत सुंदर खिलते है। आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए कुछ ऐसे उर्वरक के बारे में बता रहे है जो पौधे को लंबे समय तक पोषक तत्व प्रदान करते है इस खाद में मिनरल्स का बहुत अछा स्रोत होता है।

यह भी पढ़े गुड़हल के पौधे में करें ये 2 रूपए की चीज का स्प्रे, पौधे में चिपके मिलीबग होंगे चुटकियों में गायब हर डाल पर खिलेंगे 4-5 बड़े साइज के फूल, जाने नाम

गुलाब के पौधे की सबसे शक्तिशाली खाद

गुलाब के पौधे को देने के लिए हम पीसी हुई सरसों के पाउडर और ग्रोमोर 14-35-14 उर्वरक के बारे में बता रहे है ये गुलाब के पौधे में फूल खिलाने के लिए सबसे पावरफुल खाद का काम करते है। पीसी हुई सरसों का पाउडर एक उत्कृष्ट जैविक उर्वरक है जो गुलाब के पौधे को NPK और बोरॉन जैसे आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है। जिससे पौधे में फूल का रंग गहरा और बेहद आकर्षक होता है ग्रोमोर 14-35-14 उर्वरक में उच्च मात्रा में फॉस्फेट होता है जो पौधे की जड़ों को मजबूत और विकसित करता है। इसमें नाइट्रोजन पोटेशियम और जिंक भी मौजूद होता है जो गुलाब के पौधे के लिए महत्वपूर्ण होते है और पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता और फूलों की गुणवत्ता को बढ़ाते है।

ऐसे करें इस्तेमाल

गुलाब के पौधे में पीसी हुई सरसों के पाउडर और ग्रोमोर 14-35-14 उर्वरक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है इसके बाद एक चम्मच पीसी हुई सरसों के पाउडर में 4-5 दाने ग्रोमोर 14-35-14 के मिलाना है फिर इसे पौधे की मिट्टी में जड़ के पास डालना है और ऊपर से मिट्टी से ढक देना है ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल अच्छे ज्यादा संख्या में खिलना शुरू हो जायेंगे। इसका इस्तेमाल महीने में सिर्फ एकबार ही करना है।

यह भी पढ़े शंखपुष्पी फूलों से बढ़ेगी बगिया की खूबसूरत, अगस्त में डालें ये सीक्रेट फॉर्मूला वाली खाद फूलों से लदी बेल से बगीचे में लग जायेंगे 4 चाँद, जाने नाम

Leave a Comment