धरती का सबसे ताकतवर सूखा मेवा 60 की उम्र में लाएगा शरीर में पहलवानी ताकत, खेती से कराएगा अगले 50 सालों तक ताबड़तोड़ कमाई, जाने नाम

धरती का सबसे ताकतवर सूखा मेवा 60 की उम्र में लाएगा शरीर में पहलवानी ताकत, खेती से कराएगा अगले 50 सालों तक ताबड़तोड़ कमाई, जाने नाम।

धरती का सबसे ताकतवर सूखा मेवा

ये सूखा मेवा सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है अगर कही पर भी ड्राई फ्रूट की बात होती है तो सबसे पहले इसका ही नाम लिया जाता है। इसको खाने से शरीर में बहुत ज्यादा दमदार ताकत आती है और दिमाग की शक्ति भी काफी तेज होती है। इस मेवे की सबसे खास बात ये है की इसका पेड़ एक बार लगाने पर 50 साल तक फल देता रहता है जिससे खेती में बहुत तगड़ा मुनाफा मिलता है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है बादाम की खेती की बादाम की खेती भी लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है बादाम की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 परफ्यूम-सी खुशबू देने वाले पौधे, इनकी फूल-पत्ती की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

कैसे करें खेती

इस ड्राई फ्रूट की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है अगर आपको इसकी खेती करनी है तो आपको पहले इसकी खेती के बारे में जनना होगा तभी आप इसकी खेती में सफल हो पाएंगे और जबरदस्त प्रॉफिट कमा पाएंगे। बादाम की खेती के लिए दोमट, गहरी, समतल, और बलुई मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है। इसकी खेती के लिए 7 डिग्री से 25 डिग्री तापमान वाले इलाके अच्छे होते है। इसकी खेती के लिए रोपाई से पहले गड्ढे तैयार करने पड़ते है गड्ढों में गोबर खाद या जैविक खाद और केंचुए की खाद डालनी चाहिए। पौधे से पौधे के बीच 5-6 मीटर की दूरी रखनी चाहिए। बादाम के पेड़ बुवाई के बाद 3-4 साल में फल देने लगते है। लेकिन पूरी क्षमता से फल देने में करीब 5 से 6 साल लगते है।

खेती से होगी 50 साल तक ताबड़तोड़ कमाई

अगर आप इस मेवे की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि बाजार में इसका भाव 800 से 1 हजार रूपए प्रति किलो तक होता है। बादाम की खेती से एक एकड़ में करीब 25 से 30 लाख रूपए तक की कमाई हो सकती है। आपको बता दें की बादाम का पेड़ कम से कम 45 से 50 साल तक फल देता रहता है तो आप इसकी खेती से 50 साल तक मुनाफा कमा सकते है बादाम की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।

60 की उम्र में आएगी शरीर में पहलवानी ताकत

बादाम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार सूखा मेवा होता है इसको खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हार्ट को हेल्दी बनाने में बहुत फायदा होता है। बादाम खाने से कमजोर शरीर में फौलादी मजबूती आती है और बीमारियां सेहत से बहुत दूर रहती है। बादाम में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई, कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीशियम और राइबोफ्लेविन जैसे तत्वों का बहुत अच्छा और भरपूर स्रोत मौजूद होता है। इसको अपनी हेल्दी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़े मचान विधि का कमाल, लौकी के पौधे में उगेगी बढ़िया क्वालिटी की हाथ के बराबर लंबी लौकी सिर्फ 90 दिन में होगी बंपर पैदावार, जाने खेती करने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद