मार्च का महीना है मखाने की खेती के लिए सबसे बेहतर, जाने कैसे उसे मिलेगा बेहतर उत्पादन और तगड़ा मुनाफा

आज के समय में लोगों को खेती करने के लिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी होता है वरना बिना जानकारी के अगर आप खेती करने जाते हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में आज हम आपको मखाने की खेती के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। मखाना एक ऐसी चीज है जिसकी मार्केट में हमेशा ही डिमांड रहती है और इसकी खेती करना किसी खजाने के हाथ लगने से कम नहीं है।

आपको बता दे की मखाने की खेती करने के लिए सबसे बेहतर समय मार्च का महीना होता है। अगर आप इस समय इसकी खेती करते हैं तो आपको बेहतर उत्पादन के साथ-साथ अच्छी कमाई भी मिलेगी। आइए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मखाने की खेती कैसे करें

मखाने की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले एक तालाब की जरूरत होगी जहां आप मखाने की खेती कर सकेंगे। आपको बता दे की मखाने की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इसके बीज को लाना होगा जो कि अगर आप एक तालाब में इसकी खेती करते हैं तो 30 से 90 किलो मखाने का बीज लाकर पूरे तालाब में फरवरी के महीने में छिड़क दे।

यह भी पढ़े: गेहूं की फसल तैयार होने के बाद कटाई से पहले ना करें यह गलती वरना हो सकता है नुकसान

इसके बाद में बीज छिड़कने के बाद लगभग इसके 35 से 40 दिन के बाद में आप देखेंगे की बीज उग जाएंगे। इसके बाद मार्च के महीने में यह पौधे ऊपरी सतह पर दिखाई देने लगेंगे। इसके बाद आपको इन पौधों में दूरी बनाए रखने के लिए जो अन्य पौधे उग चुके हैं उनको हटाकर अलग कर दिया जाता है अगर इनके बीच में एक मीटर की दूरी रहती है तो इससे फसल अच्छी तरह से विकसित हो पाती है और पैदावार भी अच्छी मिलती है।

इस प्रकार उनकी देखभाल करते रहे इसके बाद इसमें धीरे-धीरे लगभग दो महीने बाद फूल नजर आने लगेंगे फुल नजर आने के लगभग 35 से 40 दिन बाद आपको मखाने मिलना शुरू हो जाएंगे इसके बाद आप इसको तोड़कर मार्केट में बेच सकते है। इस प्रकार आप मखाने की खेती कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: काला सोना है बैंक बैलेंस बढ़ाने का सबसे जबरदस्त तरीका, इसकी खेती से घर से भाग जाएगी कंगाली

मखाने की मार्केट में डिमांड

मखाने की खेती करना जितना आसान लगता है उतना ही ज्यादा कठिन है इसकी खेती करना आपको बता दे की अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आप आराम से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि मार्केट में मखाने की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। इसको मार्केट में धड़ल्ले से खरीदा जाता है जिसकी वजह से अगर आप इसकी खेती करेंगे तो फायदे में रहेंगे।

मखाने से कमाई

मखाने की खेती अगर आप करते हैं तो आपको बता दे की एक हेक्टेयर के तालाब में आपको लगभग 26800 की लागत आ जाती है जिसके बाद आप इसकी खेती से साल भर में 3 से 4 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: मक्के के भाव में हुआ बदलाव आज 2200 के पार गई कीमते, जाने आज के ताजा मंडी भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद