मोगरा के पौधे में होगी डबल फ्लॉवरिंग, एक गिलास पानी में 1 चम्मच मिलाकर डालें ये चीज माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज

On: Sunday, September 28, 2025 9:00 PM
मोगरा के पौधे में होगी डबल फ्लॉवरिंग, एक गिलास पानी में 1 चम्मच मिलाकर डालें ये चीज माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज

अगर आप भी चाहते है की आपका मोगरे का पौधा अच्छी बंपर फ्लॉवरिंग देना शुरू कर दें तो आप पौधे में इस चीज का प्रयोग जरूर करें तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरा के पौधे में होगी डबल फ्लॉवरिंग

मोगरा का पौधा अपनी भीनी-भीनी खुशबू के लिए जाना जाता है इसके पौधे से अच्छी संख्या में फूल लेने के लिए पहले पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व से भरपूर खाद देने की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उर्वरक के बारे में बता रहे है। जो मोगरा के पौधे में संजीवनी बूटी की तरह काम करता है। ये पौधे की वृद्धि और जड़ों को मजबूत करने में बेहद कारगर साबित होता है साथ ही पौधे में फूल आने की प्रक्रिया को भी तेज करता है जिससे पौधे में डबल फ्लॉवरिंग होने के चांसेस बढ़ जाते है।

मोगरा के पौधे में डालें ये चीज

मोगरा के पौधे में फूलों की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए पौधे को सरसों के दानों के पाउडर से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एकदम नेचुरल लिक्विड फर्टिलाइजर है जो पौधे की हर तरह की समस्या को जड़ से खत्म करता है साथ ही कलियाँ बनने और फूल आने की प्रोसेस को तेज करता है जिससे मोगरा के पौधे में बहुत ज्यादा मात्रा में फूल खिलते है सरसों के पाउडर में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में ज्यादा और लगातार फूल खिलाने में सहायक होते है।

खाद डालने की प्रक्रिया

मोगरा के पौधे के लिए सरसों के दानों के पाउडर से बनी लिक्विड खाद बनाने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सरसों के दानों को पीसकर पानी में डालना है और 4 से 6 घंटे के लिए छोड़ देना है। फिर इस फर्टिलाइजर को मोगरा के पौधे की जड़ के पास में डालना है। ऐसा करने से पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में खिलना प्रारंभ हो जायेंगे और कलियाँ बहुत ज्यादा बनेगी।

यह भी पढ़े त्यौहारों में अपराजिता का पौधा अनगिनत फूलों से लदा रहेगा, ये 2 चीजें पौधे में दिखाएगी अपना कमाल माली भी देखकर हो जायेगा हैरान