मोगरे का पौधा फूलों से ढक जाएगा, नहीं दिखेंगी एक भी पत्तियाँ, बस करें ये सिंपल काम, सालों-सालों हरा-भरा रहेगा पौधा

मोगरे का पौधा फूलों से ढक जाएगा, नहीं दिखेंगी एक भी पत्तियाँ, बस करें ये सिंपल काम, सालों-सालों हरा-भरा रहेगा पौधा। इस लेख में हम ऐसा तरीका जानेंगे जिससे मोगरे के पौधे में जान आ जायेगी।

मोगरे का पौधा

मोगरे का फूल देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसकी महक भी लोगों को पसंद आती है। इसीलिए लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं। इसे लगाना भी बेहद आसान होता है। लेकिन अगर इसकी देखभाल न की जाए तो यह अच्छे से फूल नहीं देते या कम फूल देते हैं और कभी-कभी तो सूखने भी लगते हैं। लेकिन गर्मियों में यह अच्छे खासे फूल देते हैं। मगर आपके पौधे में अगर फूल नहीं आ रहे तो चलिए जानते हैं इसकी देखभाल कैसे करनी है।

मोगरे के पौधे में ढ़ेर सार फूल कैसे लें

  • मोगरे का पौधा कम फूल देता है तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि यह धूप में नहीं रखा है। क्योकि इसे धूप की आवश्यकता होती है।
  • अब इसकी देखभाल की बात करें तो सबसे पहले तो आपको पौधे की कटिंग कर लेनी है। जिसके लिए हम कटर लेंगे और उसे रबिंग अल्कोहल से साफ कर लें। जी हां आपको यहां पर साफ-सुथरा कटर इस्तेमाल करना है। इसके बाद हम पौधे की कटिंग करेंगे। जिसमें इसकी सूखी डालियाँ सबसे पहले निकालनी है, और जहां से बहुत सारी ब्रांचेस निकल रही हैं वहां से थोड़ा 1 इंच नीचे से डाल की कटिंग करेंगे। इस तरह हम पौधे की कटाई-छटाई कर लेंगे। ताकि अच्छे से हवा जाए। वहीं नीचे से जो एक्स्ट्रा ब्रांचेस निकल रही है उनको भी आपको काट लेना है। इस तरह सबसे पहले हमने पौधे की प्रूनिंग कर ली है।
मोगरे का पौधा फूलों से ढक जाएगा, नहीं दिखेंगी एक भी पत्तियाँ, बस करें ये सिंपल काम, सालों-सालों हरा-भरा रहेगा पौधा

यह भी पढ़े- सुनिए मई में लगाइये ये फसल, अधिक पैदावार के साथ होगी तगड़ी कमाई, जानिये गर्मी में लगाई जानें वाली तीन तरह की फसल

  • अब हम मिट्टी की गुड़ाई करेंगे। लेकिन अगर आपका पौधा गमले में 2 साल से ज्यादा लगा हुआ है तो आप इसकी मिट्टी बदल सकते हैं। लेकिन अगर आपने अभी हाल ही में मिट्टी बदली है तो सबसे पहले हम गुड़ाई कर लेंगे 1 से 2 इंच। इसके बाद ऊपर की मिट्टी हम निकाल कर अलग रख लेंगे। इसके बाद इसमें हमें एक मुट्ठी नीम की खली और आधा किलो सड़ी पुरानी गोबर की खाद मिलानी है। जी हां यहां पर आपको नई या ताजी गोबर की खाद नहीं डालनी। इससे पौधे को नुकसान हो सकता है।
  • इसके बाद हमको यहां पर वापस से मिट्टी की एक बार चढ़ा देनी है और फिर पानी डाल देना है। आपको अच्छे से पानी डालना है।
  • इसके बाद में हम एक स्प्रे बोतल लेंगे और उसमें थोड़ा-सा नीम तेल मिलाकर पानी के साथ मिक्स करेंगे और फिर इससे पौधे को धोएंगे। पौधे की पत्तियां यहां पर आपको धोनी है। इससे पौधे में किसी तरह के कीटों का प्रकोप नहीं होगा। इसे आप चाहे तो सप्ताह में एक बार पानी में मिलाकर छिड़क सकते हैं। इससे पौधों पर कीटों का प्रकोप नहीं होता है। इस तरह आप हर साल पौधे की देखभाल कर सकते हैं। इससे पौधा ढेर सारे फूल देगा।

यह प्रक्रिया आप तब कर सकते है, जब पौधा फूल देना बंद कर दें।

यह भी पढ़े- सिर्फ 2 रु की चीज करेले से लाद देगी बेल, जानिये कैसे लगाए प्लास्टिक के बाल्टी में करेला जिससे भर-भर के तोड़ने को मिले

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद