Gardening Tips: गर्मियों के दिनों में खूब घना होगा पुदीने का पौधा, बस पौधे की जड़ में डालें ये 2 चीज निकलेगी नई पत्तियां, जाने नाम

ये चीज पुदीने के पौधे में पत्तियों की संख्या को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

गर्मियों में खूब घना होगा पुदीने का पौधा

गर्मियों के मौसम में पुदीने के पौधे की पत्तियों को हरा भरा रखने के लिए एक अच्छे फर्टिलाइजर की काफी जरूरत होती है क्योकि इस मौसम में तेज धूप और गर्म हवाओं से पौधे की पत्तियां सूखने और पीली पड़ने लगती है। आज हम आपको पुदीने के पौधे के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे को न केवल हरा भरा घना करता है बल्कि कीट रोग से भी पौधे को बचाता है और गर्मियों में पौधे को ठंडक देता है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में आसानी से तैयार कर सकते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

पुदीने के पौधे की जड़ में डालें ये 2 चीज

पुदीने के पौधे की जड़ में डालने के लिए हम आपको दही और एलोवेरा जेल के बारे में बता रहे है दही में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते है जो पुदीने के पौधे के लिए फायदेमंद होते हैं। दही से बना फर्टिलाइजर पौधे के लिए ठंडी तरल खाद का काम करता है और पौधे को कीटों से भी बचाता है दही में मौजूद प्रोबायोटिक बैक्टीरिया मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीड़ों को खत्म करने में मदद करते है एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व पौधे के विकास को प्रोत्साहित करते है जिससे पुदीना का पौधा तेजी से और स्वस्थ रूप से बढ़ता है। इन दोनों चीजों से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग पुदीने के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

पुदीने के पौधे में दही और एलोवेरा जेल का उपयोग बहुत लाभकारी होता है इसको बनाने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल को डालना है फिर इसको अच्छे से मिक्स करके पौधे की जड़ के पास मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को ठंडक और पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में पत्तियां अनगिनत मात्रा में आएगी। इसका उपयोग सिर्फ महीने में एकबार ही करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में आएगी हजारों कलियां, बस मिट्टी में डालें ये सफ़ेद घोल हर डाल में खिलेंगे चमकते हुए फूल, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment