बैंगन के पौधे में फूल और फल की उपज को बढ़ाने के लिए ये दोनों चीजों से बना उर्वरक बहुत अच्छा होता है तो आइये इसके बारे में अच्छे से समझते है।
बैंगन के पौधे में लगेंगे हजारों फल
अक्सर बैंगन के पौधे से फलों की पैदावार अच्छी नहीं मिलती है क्योकि पौधे में नुट्रिशन की कमी होने लगती है इस कमी को पूरा करने के लिए बैंगन के पौधे को उत्कृष्ट उर्वरक की जरूरत होती है आज हम आपको घर में आसानी से तैयार होने वाले एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो बैंगन के पौधे में उपज को बढ़ाने के साथ फलों को कीटों से भी बचाता है इस फर्टिलाइजर में बहुत अधिक पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है।

बैंगन में फिटकरी और एलोवेरा का जादू
हम आपको बैंगन के पौधे में डालने के लिए फिटकरी और एलोवेरा से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक कीटनाशक और उत्कृष्ट उर्वरक के रूप में काम करता है। फिटकरी पौधे में फलों की संख्या में वृद्धि के साथ पौधे और फलों को कीटों और रोगों से भी बचाता है। फिटकरी में एल्युमिनियम और पोटेशियम सल्फेट के गुण होते है जो फलों की गुणवत्ता को बढ़ाते है। फिटकरी मिट्टी के PH लेवल को भी संतुलित रखता है साथ ही चींटियों, एफिड्स, कैटरपिलर और अन्य कीड़ों को भी दूर भागता है। एलोवेरा में ऑक्सिन और जिबरेलिन जैसे ऑर्गेनिक हार्मोन होते है जो पौधे की जड़ों और तनों के विकास को उत्तेजित करते है।
कैसे करें उपयोग
बैंगन के पौधे में फिटकरी और एलोवेरा का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और प्रभावी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 300 ग्राम एलोवेरा को मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बनाना है फिर इसे 3 लीटर पानी में मिला लेना है इसके बाद 3 ग्राम फिटकरी को पीसकर एक लीटर पानी में मिला लेना है फिर आधे लीटर फिटकरी के पानी को एक स्प्रे बोतल में भर पौधे में स्प्रे करना है और बचे हुए फिटकरी के पानी को एलोवेरा वाले पानी में मिला लेना है और इस फर्टिलाइजर को बैंगन के पौधे में सुबह के समय या शाम के समय देना है जिससे पौधे को अधिक पोषण मिलेगा। इसका उपयोग महीने में तीन बार कर सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













