गुच्छे-गुच्छे से भर जाएगा लीची का पौधा, घर में पड़े खराब गमलों में लगाएं इस ट्रिक से पौधा, पड़ोसियों की नजर नहीं हटेगी लीचियों से…

गुच्छे-गुच्छे से भर जयेगा लीची का पौधा, घर में पड़े खराब गमलों में लगाएं इस ट्रिक से पौधा, पड़ोसियों की नजर नहीं हटेगी लीचियों से…

गुच्छे-गुच्छे से भर जयेगा लीची का पौधा

आज हम आपको बताएंगे की घर में लीची का पौधा कैसे आसानी से उगाया जा सकता है घर में लीची का पौधा लगाने के बहुत फायदे होते है इसके पौधे को घर में लगाने से बाजार से लीची खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। घर में बिना कीटनाशक और बिना रासायनिक खाद के लीची का पौधा आसानी से उगाया जा सकता है। आप घर में पड़े खराब गमलों में भी इसका पौधा लगा सकते है। तो चलिए जानते है घर में लीची का पौधा कैसे उगाया जाता है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, रूम फ्रेशनर का काम करते है, इनकी फूलों की खुशबू से आस-पड़ोस के घर भी महक जाएंगे, जाने पौधों के नाम

लीची का पौधा लगाने की सामग्री

  • ऑर्गेनिक खाद
  • लीची के बीज
  • गहरा गमला
  • दोमट मिट्टी

खराब गमले में उगाएं लीची का पौधा

हम आपको बताएंगे की खराब गमले में लीची का पौधा कैसे उगाया जा सकता है। लीची के पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले खराब गमले को साफ़ करना होगा और उसके बाद गमले में दोमट मिट्टी और गोबर की सुखी खाद को मिलकर गमले के अंदर भर देना है फिर लीची के बीजों को गमले की मिट्टी में डाल देंगे और ऊपर से थोड़ी मिट्टी को डालकर बीजों को ढक देना है। ऐसा करने के बाद मिट्टी में पानी का छिड़काव करना है 2 से 3 दिनों तक फिर लीची के बीज अंकुरित हो जाएंगे और बीजों में से पौधा निकल आएगा। लीची का पौधा बड़ा होने के बाद पौधे में फल आना शुरू हो जाते है लीची के फल गुच्छों में आते है।

घर की ऑर्गेनिक खाद

आप घर में ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते है घर में बनी ऑर्गेनिक खाद के बहुत फायदे होते है ये खाद पेड़ पौधों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है क्योकि ऑर्गेनिक खाद में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं होता है जिससे पौधे की ग्रोथ बहुत तेज़ से बढ़ती है और पौधों में कीड़े भी नहीं लगते है। ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए सड़ी गली चीजों का उपयोग किया जाता है जैसे की सब्जियों का छिलका, गोबर के कंडे, राख का उपयोग होता है।

यह भी पढ़े घर के बगीचे को रंग-बिरंगा बना देंगे इन 3 फूलों के पौधे, लदकर खिलेंगे गुच्छेदार फूल देखने वाले भी देखते रह जाएंगे, जाने सुंदर फूलों के नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद