नींबू के पौधे में कभी नहीं आए फल ? तो पौधे में डालें नुट्रिशन से भरी अमृत जैसी ये खाद, इतने फल लगेंगे की पडोसी देखकर चौंक उठेगा

On: Monday, October 27, 2025 1:00 PM
नींबू के पौधे में कभी नहीं आए फल ? तो पौधे में डालें नुट्रिशन से भरी अमृत जैसी ये खाद, इतने फल लगेंगे की पडोसी देखकर चौंक उठेगा

नींबू का पौधा फल नहीं दे रहा है तो समझ लें की पौधे में पोषक तत्व की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए हमारी बताई हुई ये खाद पौधे में एकबार जरूर डालें तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

नींबू का पौधा फलने लगेगा

अक्सर कुछ लोग अपने घर में लगे नींबू के पौधे से परेशान रहते है की ये इतने साल का होने के बावजूद भी फल क्यों नहीं दे रहा है। तो आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो बरसों पुराने नींबू के पौधे को भी फलदार बना देती है ये खाद पौधे के लिए बहुत पौष्टिक और फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देते है जिससे पौधे में फल फूल दोनों ही खूब अधिक मात्रा में लगना शुरू हो जाते है। इसके अलावा पौधे की देखरेख भी अच्छे से करना चाहिए। नींबू के पौधे में लगी सुखी टहनियाँ उन्हें काटकर अलग कर देना चाहिए।

नींबू के पौध में डालें ये सस्ती खाद

नींबू के पौध में फलों की उपज के लिए हम आपको आज सरसों की खली, बोनमील और दही से बनी खाद के बारे में बता रहे है। ये एक प्राकृतिक उत्कृष्ट खाद है। जो पौधे को पोषण देती है। सरसों की खली नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, सल्फर, और मैग्नीशियम जैसे मुख्य पोषक तत्वों का एक उत्कृष्ट स्रोत होती है। इसमें जिंक, मैंगनीज, आयरन और तांबा जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व भी पाए जाते है। जो पौधे में नुट्रिशन की कमी को पूरा करते है। बोनमील फलों की गुणवत्ता को बेहतर करता है और पौधे को मजबूत बनाता है। दही पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करता है और फलों के आकर को बड़ा करता है जिससे नींबू की पैदावार अच्छी प्राप्त होती है।

कैसे करें प्रयोग

नींबू के पौध में सरसों की खली, बोनमील और दही से बनी खाद का उपयोग करने के लिए सबसे पहले 50 ग्राम सरसों की खली को आधे लीटर पानी में डालकर भिगोकर 24 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इसमें 2 चम्मच दही और एक लीटर साफ पानी को डालकर लिक्विड खाद तैयार कर लेना है और पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में डालना है इसके बाद एक चम्मच बोनमील को भी पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे में पोषक तत्व की कमी पूरी होगी और फल खूब आना शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़े पान के पत्तों का साइज होगा हथेली से भी बड़ा, चमकदार पत्तों से लद जाएगी पान की बेल गमले की मिट्टी में डालें ये लिक्विड खाद