सर्दियों के मौसम में गुड़हल के पौधे को स्वस्थ और हरा भरा रखने के लिए पौधे में ये तरल खाद डालना आवश्यक होता है। जिससे पौधा अच्छे तरह से बढ़ता है और ज्यादा मात्रा में फूल देता है।
गुड़हल का पौधा फूलों-कलियों से लदा रहेगा
गुड़हल एक सदाबाहर फूल देने वाला पौधा है लेकिन कई बार इस पौधे में पोषक तत्व की कमी होने से फूल कम संख्या में खिलते है और पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको घरेलू चीजों से तैयार खाद के बारे में बता रहे है ये खाद पौधे को लंबे समय तक नुट्रिशन प्रदान करती है जिससे पौधे में बार-बार खाद डालने की झंझट भी खत्म हो जाती है। ये खाद प्राकृतिक रूप से पौधे को पोषक तत्व प्रदान करती है क्योकि इसमें विभिन्न प्रकार के पौष्टिक तत्व पाए जाते है।

नवंबर शुरू होते ही गुड़हल में डालें ये घोल
नवंबर का महीना शुरू होने को कुछ ही दिन बचे हुए है नवंबर शुरू होने से पहले ही आप ये खाद तैयार कर लें। गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको आलू और मेथी के पाउडर से बनी खाद के बारे में बता रहे है। ये दोनों ही चीज पोषक तत्वों के गुणों का भंडार होती है। आलू में पोटेशियम आलू में स्टार्च, फॉस्फोरस, और नाइट्रोजन के तत्व पाए जाते है जो पौधे में फूलों की संख्या और रंग की चमक को बढ़ाते है। साथ ही कलियाँ गिरने की समस्या भी खत्म होती है। मेथी का पाउडर प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करता है। ये पौधे को कीटों से भी बचाता है क्योकि मेथी के पाउडर की महक बहुत तीव्र होती है जो कीटों को पौधे से कोसों दूर रखती है। इन दोनों चीजों से बनी खाद के उपयोग से पौधा अधिक कलियाँ और बड़े फूल देता है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में आलू और मेथी के पाउडर से खाद बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच मेथी दाने के पाउडर को एक लीटर पानी में डालकर 2 दिन के लिए छोड़ देना है दो दिन बाद इसमें से तेज महक आने लगेगी। फिर एक छोटे से आलू के पेस्ट को एक बाल्टी में डालना है और उसमे एक लीटर पानी और एक गिलास मेथी वाले लिक्विड को डालकर छान लेना है। अब ये लिक्विड खाद पौधे में डालने के लिए तैयार हो चुकी है इसे पौधे में गुड़ाई करके डालना है इसका उपयोग महीने में तीन बार कर सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













