धान की पराली जलाने की झंझट होगी खत्म, पराली से इस तरह बनाए खाद, गोबर-पोटाश की खाद की भी होगी इसके आगे फेल, जाने विधि

धान की पराली जलाने की झंझट होगी खत्म, पराली से इस तरह बनाए खाद, गोबर-पोटाश की खाद की भी होगी इसके आगे फेल, जाने विधि।

धान की पराली जलाने की झंझट होगी खत्म

आज हम आपको धान की पराली से सब्जी, फल, फूल के पौधों के लिए जबरदस्त खाद बनाना बता रहे है धान की खेती करने वाले किसान पराली से खाद बना सकते है इस खाद के सामने गोबर, पोटाश, यूरिया जैसी दुनिया भर की खाद फेल है। इस खाद को बनाने के लिए आपके एक भी रूपए ख़र्च नहीं होंगे। आप इसे पौधों के लिए एकदम मुफ्त में तैयार कर सकते है। अगर आप एक एकड़ जमीन में कोई सी भी फसल लगाने जा रहे है तो आप एक तरफ इस खाद को डाल लेना और दूसरी तरफ यूरिया पोटाश के दस बेग भी डाल देंगे ना तो भी इसका मुकाबला नहीं कर पाएगी कोई भी खाद ये दुनिया की सबसे ताकतवर फ्री की खाद है तो चलिए जानते है ये कैसे तैयार होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज, एक भी पत्ता पीला हो कर नीचे नहीं गिरेगा और पौधा होगा हरा भरा, जाने नाम और काम

पराली से बनाए फ्री की खाद

पराली से खाद बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है धान की खेती करने वाले किसान हमेशा धान की पराली को खेत में ही जला देते है जिससे मिट्टी के पोषक तत्व भी खत्म होते है और मिट्टी ख़राब होती है। आज हम आपको इसका सही उपयोग करना बता रहे है जिससे आप अगली बार पराली को जलाने के लिए दस बार सोचेंगे। इसे बनाने के लिए आपको हर साल धान की पराली को एक जगह इकट्ठा करके रखना है और उपर से पानी की सिंचाई करते रहना है ये 1.5 साल में धीरे-धीरे खाद के रूप में डीकंपोज़ हो जाएगी। 1.5 साल के बाद ये पूरी तरह से खाद के रूप में बदल जाएगी। इसका इस्तेमाल आप किसी भी फसल में कर सकते है।

पराली खाद के फायदे

  • पराली की खाद के अनगिनत फायदे होते है.
  • पराली को खाद बनाकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाई जा सकती है.
  • पराली से बायोगैस बनाकर ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है.
  • पराली की खाद बनाने से उर्वरकों पर खर्च कम होता है. 
  • पराली की खाद बनाने से प्रदूषण कम होता है.
  • पराली की खाद से फसल की पैदावार बढ़ती है.
  • पराली जलाने की झंझट खत्म होती है।

यह भी पढ़े गेहूं-चावल नहीं इस पत्ते की खेती से होगी मोटी कमाई, कीट-फंगस लगने का भी डर नहीं लागत-मेहनत भी बेहद कम, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद