Gardening tips: लौकी की बेल में लगेगी हाथ के बराबर लंबी-लंबी लौकी, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चमत्कारी चीज फिर लौकी तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे

ये चीज लौकी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें मौजूद तत्व मिट्टी की उर्वरता में सुधार करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

लौकी की बेल में लगेगी लंबी-लंबी लौकी

अक्सर बेल वाली सब्जियों के पौधे एकबार पैदावार देकर सूखने लगते है लेकिन आज हम आपको लौकी के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो लौकी की बेल में लौकी की उपज को दिन दूनी रात चौगुनी करती है ये चीज पौधे को भरपूर पोषण देती है जिससे पौधे में अनगिनत फूल और फल लगते है। ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। ये न केवल लौकी की पैदावार को बढ़ाती है बल्कि उसकी गुणवत्ता में भी सुधार करती है जिससे पौधे से स्वस्थ लंबी लौकी प्राप्त होती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की बेल में निकलेगी नई-नई पत्तियां, बस पौधे में डालें 50 ग्राम ये चीज बरसात में 15 फिट लंबी होगी बेल, जाने नाम

लौकी के पौधे में डालें ये चीज

लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला कार्बनिक पदार्थ है। जो मिट्टी की उर्वरता में सुधार, जड़ों के विकास, और पौधे के विकास में वृद्धि करता है ह्यूमिक एसिड पौधे में प्रकाश संश्लेषण और एंजाइमों की गतिविधि को बढ़ाता है जिससे पौधे का विकास और उपज तेजी से होता है इसको मिट्टी में डालने से मिट्टी की संरचना बेहतर होती है, मिट्टी अधिक भुरभुरी हो जाती है और जड़ों को आसानी से बढ़ने में मदद मिलती है साथ ही कीटों को भी पौधे से कोसों दूर रखती है जिससे लौकी की पैदावार में बेशुमार वृद्धि होती है लौकी के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

लौकी के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक से दो लीटर पानी में एक चम्मच ह्यूमिक एसिड को घोलना है और इस लिक्विड घोल को लौकी के पौधे की जड़ के पास डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में अनगिनत लौकी लगेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में फिटकरी के साथ एक चुटकी डालें ये चीज, हजारों फूलों से खिल उठेगा पौधा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment