ये चीज लौकी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें मौजूद तत्व मिट्टी की उर्वरता में सुधार करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
लौकी की बेल में लगेगी लंबी-लंबी लौकी
अक्सर बेल वाली सब्जियों के पौधे एकबार पैदावार देकर सूखने लगते है लेकिन आज हम आपको लौकी के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो लौकी की बेल में लौकी की उपज को दिन दूनी रात चौगुनी करती है ये चीज पौधे को भरपूर पोषण देती है जिससे पौधे में अनगिनत फूल और फल लगते है। ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। ये न केवल लौकी की पैदावार को बढ़ाती है बल्कि उसकी गुणवत्ता में भी सुधार करती है जिससे पौधे से स्वस्थ लंबी लौकी प्राप्त होती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

लौकी के पौधे में डालें ये चीज
लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला कार्बनिक पदार्थ है। जो मिट्टी की उर्वरता में सुधार, जड़ों के विकास, और पौधे के विकास में वृद्धि करता है ह्यूमिक एसिड पौधे में प्रकाश संश्लेषण और एंजाइमों की गतिविधि को बढ़ाता है जिससे पौधे का विकास और उपज तेजी से होता है इसको मिट्टी में डालने से मिट्टी की संरचना बेहतर होती है, मिट्टी अधिक भुरभुरी हो जाती है और जड़ों को आसानी से बढ़ने में मदद मिलती है साथ ही कीटों को भी पौधे से कोसों दूर रखती है जिससे लौकी की पैदावार में बेशुमार वृद्धि होती है लौकी के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
लौकी के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक से दो लीटर पानी में एक चम्मच ह्यूमिक एसिड को घोलना है और इस लिक्विड घोल को लौकी के पौधे की जड़ के पास डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में अनगिनत लौकी लगेगी।