सर्दियों के सुहाने मौसम में खूबसूरत फूलों से खिल-खिला उठेगा बगीचा, बिना देर किए आज ही नर्सरी से लाए ये 4 पौधे, जाने कौन से पौधे है

सर्दियों के सुहाने मौसम में खूबसूरत फूलों से खिल-खिला उठेगा बगीचा, बिना देर किए आज ही नर्सरी से लाए ये 4 पौधे, जाने कौन से पौधे है।

बिना देर किए आज ही नर्सरी से लाए ये 4 पौधे

सर्दियों के सुहाने मौसम में फूलों की नई-नई कुछ वैरायटी आपको सिर्फ इस सीजन में ही देखने को मिलेगी है। कुछ ऐसे फूल होते है जो सालभर में सिर्फ सर्दी में ही खिलते है आज हम आपको उनमे से 4 सबसे खूबसूरत फूलों के पोधो के बारे में बता रहे है ये पौधे आपको नर्सरी में बहुत सस्ते दाम पर आसानी से मिल जाएंगे और आप इनको पिछले साल के पौधों की कटिंग से भी नए पौधे ग्रो कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन से 4 फूलो के पौधे है।

पेटूनिया फूल का पौधा

पेटूनिया एक सजावटी खूबसूरत फूल का पौधा है। पेटूनिया के बड़े और रंग-बिरंगे फूल सर्दियों के मौसम में उगते हैं। पेटुनिया की सैकड़ों किस्में होती है। पेटूनिया के फूल का रंग, गुलाबी, लाल, लैवेंडर, बैंगनी, आड़ू, सफेद, क्रीम और पीला होता है। ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा। इसके पौधे को गमले या कंटेनर में मिट्टी, खाद और रेत को मिक्स कर के लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े मनी प्लांट में डालें किचन में रखी ये चीज, हरी-भरी बड़ी पत्तियों से लद जाएगी बेल एक भी पत्ता पीला हो कर नीचे नहीं गिरेगा, जाने नाम

सूरजमुखी फूल का पौधा

सर्दियों के मौसम में आप अपने बगीचे में सूरजमुखी का पौधा लगा सकते है सूरजमुखी का फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होता है इसके पौधे को रोजाना 5 से 6 घंटे की धूप चाहिए होती है इसलिए सूरजमुखी के पौधे को धूप वाली जगह में रखना चाहिए। इसके पौधे को बीज के माध्यम से भी आसानी से लगा सकते है।

कैलेंडुला फूल का पौधा

कैलेंडुला फूल का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल को फ्रेंच गेंदा या गेन्दुक भी कहा जाता है ये पीले-नारंगी रंग का फूल है। कैलेंडुला के पौधे में फूल शुरुआती ठंड से लेकर वसंत में आखिरी ठंड तक बहुत ज्यादा मात्रा में खिलते हैं। इसके पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है कैलेंडुला फूल का पौधा धूप वाली जगह में रखना चाहिए।

गेंदे का पौधा

गेंदे का पौधा सर्दियों के मौसम में जरूर लगाना चाहिए इसके पौधे को सूखे हुए फूलों से भी लगा सकते है गेंदे के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है। गेंदे के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इसके फूलों में लाल, पीला और हल्का पीला रंग होते है। इसके फूल भगवान पर भी चढ़ाये जाते है। अगर आप इसके पौधे को बगीचे में लगाएंगे तो आपको बाजार से गेंदे के फूल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ एक महीने में पान के पत्ते से उगाएं पान का पौधा, तरीका है बहुत आसान अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने प्रोसेस


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment