15 लाख का पैकेज ठुकरा कर किसान ने शुरू की जैविक खेती, अब सालाना कमा रहा डेढ़ करोड़ की कमाई

15 लाख का पैकेज ठुकरा कर किसान ने शुरू की जैविक खेती। आइए इस प्रगतिशील किसान के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

प्रगतिशील किसान राहुल कुमार वसूले

आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो बा करके एक समय में 15 लाख रुपए पैकेज की नौकरी किया करते थे जिन्होंने खेती के लिए 15 लाख का पैकेज ठुकरा करके जैविक और प्राकृतिक खेती अपनी और आज वह सालाना डेढ़ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। किसान राहुल कुमार वसूले छिंदवाड़ा जिले के खजूरी गांव के निवासी है। इन्होंने पढ़ाई में इंजीनियरिंग और एमबीए किया है पढ़ाई के बाद यह 15 लाख ख रुपए पैकेज की नौकरी कर रहे थे। आज खेती करके डेढ़ करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमा रहे हैं।

कैंसर जैसी घातक बीमारी ने ली पिता और पुत्र की जान

राहुल के पिता और उसके पुत्र को कैंसर जैसी बीमारी के चलते उन्होंने खो दिया जिसके बाद उनको इस बात का एहसास हुआ कि कैंसर जैसी घातक बीमारियां रासायनिक खेती से पैदा होने वाले उत्पाद के चलते होती है।

यह भी पढ़े: मीट के लिए करें इन तीन बकरियों की टॉप नस्लों का पालन, कमाई में छोड़ेगी सबको पीछे, जाने नस्लों का नाम

इस बात को महसूस करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर खेती करने की ठान ली और वह गांव आ गए। आज वह “श्री राम जैविक कृषक समूह” कंपनी को चलते हैं। इसमें लगभग 600 से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं।

10 एकड़ में करते हैं खेती

प्रगतिशील किसान राहुल कुमार वसूले लगभग 10 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं इस जमीन पर वह ज्वार, बाजरा, रागी, चना, मूंग और सब्जियों की जैविक और प्राकृतिक खेती करते हैं। राहुल ने प्राकृतिक खाद और जैविक त्रिकोण का उपयोग करके उत्पादन की क्वालिटी बढ़ा ली है साथ ही वह दूध और मशरूम उत्पादन से भी कमाई करते हैं।

विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त की ट्रेनिंग

प्रगतिशील किसान राहुल कुमार वसूले ने जैविक खेती सीखने समझने और इसके प्रभावी ढंग से अपने के लिए राज्य सरकार की सहायता से देश भर के कई सारे संस्थाओं और वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन द्वारा हासिल की है। इतना ही नहीं किसान ने जीवामृत, घनजीवामृत, केचुआ खाद और नीमास्त्र जैसे कई जैविक उत्पादक बनाना भी सीख लिया। इतना ही नहीं इनको किसानों को प्रेरित करने के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं।

यह भी पढ़े: पोल्ट्री फार्मिंग के बिजनेस के लिए इन नस्लों का करें चुनाव, कमाई होगी इतनी की बन जाओगे सबसे अमीर बिजनेसमैन

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment