आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ऐसा कद्दू गया है जो साइज में काफी बड़ा है। हम जिस किसान के बारे में बात कर रहे हैं वह गोंडा जिले के विकासखंड छपिया के तेजपुर गांव के रहने वाले हैं। इनका नाम किसान जगदेव भारती है। इस किसान ने अपने ही घर के छप्पर पर लगभग 11 किलो 330 ग्राम वजन का एक बड़ा सा कद्दू उगाया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
आपको बता दे की यह कद्दू अपनी वजन की वजह से लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इतना ही नहीं यह कद्दू बड़ा सा है। इसका रंग पीला और आकार गोल है। यह लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन चुका है। इतना ही नहीं लोग इसे देखना भी पसंद कर रहे हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र से मिला बीज
किसान जगदेव भारती का कहना है कि उनको इस अनोखे कद्दू का बीज अयोध्या के विज्ञान केंद्र कुमारगंज से मिला है। इन्होंने कद्दू के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की और इसके बाद में इन्होंने इस कद्दू के बीज को ले जाकर अपने घर के छप्पर पर वह दिया। इसके बाद कद्दू लगने लगे और आज यह कद्दू इतना बड़ा हो चुका है कि सभी किसान इस कद्दू को देखने आ रहे हैं और इतना ही नहीं लोगों में इस कद्दू के बीज को लेकर डिमांड बढ़ती जा रही है। लोग आज कद्दू के बीज की डिमांड कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: सरसों के दामों में हलचल, भाव में आज आई 151 रूपए की तेजी, जाने 1 अप्रैल का ताजा सरसो के मंडी भाव
वरिष्ठ किसान ने कहा पहले नहीं देखा इतना बड़ा कद्दू
आपको बता दे कि यहां के एक वरिष्ठ किसान जिनकी उम्र लगभग 75 साल है। उनका कहना है कि उन्होंने आज तक अपने पूरे जीवन में इतना बड़ा कद्दू कभी नहीं देखा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब तक केवल हम दो, चार, पांच किलो के कद्दू देखते आ रहे हैं। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि उनको इतना बड़ा कद्दू देखने को मिला। इतना ही नहीं उन्होंने जगदेव भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने अपनी मेहनत से इस बात को सच साबित कर दिया है कि अगर किसान मेहनत करता है तो उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इस प्रकार उन्होंने किसान की तारीफ की।
कद्दू की खेती
किसान जगदेव भारती का कहना है कि कद्दू की खेती अगर आप करना चाहते हैं तो इसकी खेती करने के लिए आपको गर्म और ठंडी दोनों ही जलवायु की जरूरत पड़ेगी। इतना ही नहीं अगर कितनी भी तेज धूप हो और कितना भी ज्यादा पाला पड़े ऐसी कई सारी किस्म है जिनका किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। कद्दू की खेती के लिए दोमट मिट्टी और बलुई मिट्टी अच्छी मानी जाती है। साल भर में इसकी खेती दो बार की जाती है। इस प्रकार आप कद्दू की खेती को फरवरी मार्च और दूसरी बार जून और जुलाई में कर सकते हैं। अगर आप सही समय पर कद्दू की खेती करते हैं तो आपको उत्पादन और मुनाफा दोनों अच्छा खासा मिलेगा।
यह भी पढ़े: मक्के के भाव में बदलाव, आज कीमत में आया 125 रूपए का उछाल, जाने 1 अप्रैल के ताजा मक्के के मंडी भाव