आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किसान ने कर दिखाया कमाल आज खेती से हो रही सालाना 75 लाख की कमाई

आज हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने केवल 25 एकड़ की जमीन को सोना उगलने वाली मशीन बना दिया है। इस किसान ने प्लास्टिक मल्चिंग और लो टनल फार्मिंग जैसी नई तकनीकियों का इस्तेमाल करके सालाना अपनी कमाई 50 से 75 लाख रुपए कर ली है। यह किसान एमपी के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। इनका नाम रवि रावत है। यह किसान आधुनिक खेती करते हैं। इस किसान ने नई तकनीकियों को अपना कर अपनी खेती को सोना बनाने वाली मशीन बना लिया है। आइए उनकी सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

खेती में अपनी नई तकनीकी

किसान रवि रावत ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए प्लास्टिक मल्चिंग और लो टनल फार्मिंग को सीखा है। जिसके बाद में इन्होंने ड्रिप सिंचाई को अपनाते हुए कई नए तरीकों का इस्तेमाल करते हुए खेती शुरू कर दी। आज किसान इन तरीकों को अपनाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के भाव मंडी में 4245 हुए, कई मंडियों में सोयाबीन बढ़ रहे तेजी की तरफ, जाने आज के ताजा भाव

सब्जियों की खेती

किसान रवि रावत का कहना है कि वह सब्जियों की खेती से पहले पारंपरिक खेती करते थे। जिसके बाद उनका मुनाफा ना होने की वजह से उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर सब्जियों की खेती शुरू की जिसमें वह टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च और हरी मिर्च के साथ भिंडी और तरबूज जैसी सब्जियों की खेती करते हैं। किसान ने अपने खेत में टमाटर के पौधों को अच्छी तरह से बांस का सहारा देकर उनको अच्छे से बांस के कसा हुआ है। जिसकी वजह से इनमें किसी प्रकार के रोग और कीटों का खतरा कम होता है।

ट्रेनिंग के जरिए लेते हैं मदद

किसान हमेशा खेती के लिए नए-नए तरीके सीखने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से मिलते रहते हैं और उनसे प्रशिक्षण लेते रहते हैं। साथ ही नई-नई तकनीकियों और फसलों का चुनाव इसके साथ कीट नियंत्रण और सिंचाई के साथ में खाद डालने को लेकर जानकारी इकट्ठा करते रहते हैं। जिससे कि वह फसल के लिए सही क्या है और गलत क्या है इसका फैसला ले सके।

सब्जियों से कमाई

किसान रवि रावत इन नए तरीकों की खेती को अपनाकर बहुत ही कम लागत लगा करके आज के समय में 25 एकड़ जमीन में सालाना 50 से लेकर 75 लाख रुपए आराम से कमा लेते हैं।

यह भी पढ़े: प्याज के भाव में आया उछाल आज का मंडी भाव पहुंचा 3100 रूपए प्रति क्विंटल, जाने अन्य मंडियों के हाल

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment