गेहूं से खरपतवार गायब करने का सटीक उपाय, बुवाई के बाद कर ले यह काम खेत में नजर नहीं आएगा खरपतवार

गेहूं से खरपतवार गायब करने का सटीक उपाय। इस तरीके से हटाए गेहू से खरपतवार। आइए जानते है इसका तरीका।

गेहूं को खरपतवार से कैसे बचाएं

देशभर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है तो कुछ लोगों की होनी बाकी है अब ऐसे में सवाल उठता है की गेहूं में खरपतवार लगने से गेहूं को कैसे बचाया जाए। गेहूं में सबसे ज्यादा गिल्ली-डंडा नाम का खरपतवार को सबसे ज्यादा खराब करता है। अब ऐसे में खरपतवार से फसल को बचाने के लिए क्या किया जाए तो लिए बताते हैं कि इस खरपतवार से बचने के लिए क्या करना होगा।

आपको बता दे बुवाई के समय गेहूं में किसानों को खरपतवारनाशी पेंडीमेंथालिन 30% ईसी का उपयोग करना होगा। इसके उपयोग से खरपतवार को उगने से रोका जा सकता है। या फिर अगर गलती से खरपतवार उग भी जाता है तो वह सिंचाई के समय खुद ब खुद खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े: आठवीं पास देवेंद्र ने कर दिखाया कमाल, दूध, घी से लेकर गोबर तक बेचकर कमा रहा 50 लाख रुपए सालाना, जाने इस स्मार्ट किसान के बारे में

खरपतवार के लिए घोल तैयार करने का तरीका

खरपतवार का खत्म करने के लिए घोल तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना होगा कि आपको खरपतवार नाशी पेंडीमेथालिन का उपयोग कैसे करना है। आपको गेहूं की बुवाई के बाद में 24 घंटे में पेंडीमेथालिन दवा का उपयोग करना होगा। इसके लिए आपको एक लीटर पेंडीमेथालिन को 200 लीटर पानी में घोलकर इसका घोल तैयार करना होगा और इसको गेहूं के ऊपर छिड़काव कर देना है। इस प्रकार इससे खरपतवार खत्म हो जाएगा।

छिड़काव कैसे करें

आपको इस दवाई का छिड़काव करते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपको खरपतवार के लिए इस छिड़काव को करते समय किस को साइड की तरफ चलना चाहिए जिससे कि इस छिड़काव की परत ना टूटे। किसान पीछे की तरफ चल चल और आगे की तरफ स्प्रे करते हुए आए इस प्रकार आपको इस दवाई का छिड़काव करना है।

यह भी पढ़े: एक बार कीजिए इस काले फल की खेती और 30 सालों तक पाइए अंधाधुंध कमाई, जाने क्या है इस अनोखे फल का नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment