90 दिन में लखपति बनने का सटीक फार्मूला, काले आलू की खेती करें होगा भरपूर उत्पादन, जाने किस्म का नाम

90 दिन में लखपति बनने का सटीक फार्मूला, आलू की इस किस्म से खेती कमा लोगे तगड़ा पैसा, आइए इस खेती के बारे में विस्तार से जानते है……..

काले आलू

काले आलू की खेती से आज के समय में कई लोग खूब मुनाफा कमा रहे हैं। काले आलू की कीमत मार्केट में दोगुनी मिल रही है इतना ही नहीं यह आलू औषधि गुणों से भरपूर पाए जाते हैं। जिसके चलते इसको मार्केट में खूब बेचा जाता है। आइए अब हम आपको काले आलू की खेती के बारे में विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े: गेहूं के दामों में हुई फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी, जाने मंडियों में क्या चल रहा है का गेहूं भाव

काले आलू की खेती कैसे करे

काले आलू की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले सबसे पहले आपको इसके लिए खेत तैयार करना होता है जिसके बाद आपको इसमें आलू की बुवाई करनी होती है। समय पर सिंचाई समय पर खाद्य पानी देना होता है इस प्रकार से लगभग 90 से 100 दिन में यह फसल पूरी तरह से तैयार हो जाती है।

काले आलू का इस्तेमाल

काले आलू का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। काले आलू में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसके कारण अगर आप इसका सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। उसको समानता सब्जी पराठे या बाकी चीजों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस काले आलू में आपको आयरन और ओमेगा 3 मिल जाता है।

यह भी पढ़े: महिला किसान चिरौंजी देवी ने कर दिखाया ऐसा कमाल कि लोग देखते रह गए, टमाटर की खेती से कमा रही सालाना लाखों रुपए

काले आलू से कमाई

काले आलू से अगर कमाई की बात करते हैं तो इसको ₹70 प्रति किलो भाव से बेचा जाता है। अगर आप इसको एक एकड़ जमीन में भी बुआई करते हैं तो आपको लाखों रुपए की कमाई हो जाएगी।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment