हरी पत्तियों से भर जाएगा तुलसी का पूरा गमला, पौधे में ये शुद्ध चीज एकबार डालें और पाएं बरगद जैसी खूब घनी तुलसी, जानिए नाम

On: Friday, August 15, 2025 1:00 PM
हरी पत्तियों से भर जाएगा तुलसी का पूरा गमला, पौधे में ये शुद्ध चीज एकबार डालें और पाएं बरगद जैसी खूब घनी तुलसी, जानिए नाम

ये पवित्र और शुद्ध चीज तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद फर्टिलाइजर के रूप में काम करती है तो आइये जानते है कौन सी चीज है।

हरी पत्तियों से भर जाएगा तुलसी का पूरा गमला

अक्सर तुलसी के पौधे में नुट्रिशन की कमी होने से पौधे की पत्तियां एक-एक कर के सब झड़ने लगती है। जिससे पौधा खराब हो जाता है इस कमी को पूरा करने के लिए हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए बहुत गुणकारी होता है ये फर्टिलाइजर आपको आपके घर के आस पास आसानी से कही पर भी मिल जायेगा। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण पाए जाते है जो तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए काफी आवश्यक होते है।

यह भी पढ़े नींबू के पौधे में क्विंटल में लगेंगे नींबू, घर की बनी ये खाद पौधे में बढ़ा देगी पैदावार पड़ोसियों को भी बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको गोमूत्र के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक उर्वरक और कीटनाशक के रूप में काम करता है गोमूत्र मिट्टी के पीएच को नियंत्रित करने में मदद करता है। गोमूत्र में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो कीटों और फंगस को पौधे से दूर रखते है। गोमूत्र को तुलसी के पौधे में डालने से पौधे की वृद्धि तेजी से होती है और पौधे में नई नई पत्तियां अधिक संख्या में आती है जिससे तुलसी का पौधा खूब घना और मजबूत होता है। तुलसी के पौधे में गोमूत्र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें गोमूत्र का इस्तेमाल

तुलसी के पौधे में गोमूत्र का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लाभदायक और प्रभावशाली साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कप गोमूत्र में एक लीटर पानी मिलाकर तुलसी के पौधे की मिट्टी में डालना है इसका उपयोग महीने में दो बार पौधे में कर सकते है। जिससे पौधे को अधिक पोषण मिलता है और पौधा हरा भरा घना होता है गोमूत्र एक प्राकृतिक और सुरक्षित उर्वरक है। 

यह भी पढ़े 1 रूपए की ये मामूली गोली सब्जियों के पौधे में डाल देगी जान, टमाटर-मिर्च-बैंगन के पौधे सैकड़ों फलों से लद जायेंगे, जानिए नाम

Leave a Comment