बगीचे में लगा बैंगन का पौधा एक नहीं कई बार अनगिनत फल देने लगेगा बस आपको पौधे में ये फर्टिलाइजर डालना है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को फलदार बनाते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।
बैंगन का पौधा एकबार फिर फलों से लदेगा
अक्सर लोग अपने बगीचे में कई सब्जियों के पौधे लगाते है और उनकी देखरेख अच्छे से करना पसंद करते है बैंगन का पौधा एकबार फल अच्छी मात्रा में दे देता है फिर फल देना बंद कर देता है। तो कुछ लोग समझते है की ये अब दोबारा फल नहीं देगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो बैंगन के पौधे को फिर से फलदार बना देता है ये फर्टिलाइजर बहुत फायदेमंद होता है इसमें बहुत अधिक मिनरल्स होते है जो बैंगन की उपज को बढ़ावा देते है। ये फर्टिलाइजर आपको बाजार में आसानी से खाद की दुकान में मिल जायेगा। इसका इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए।

बैंगन के पौधे की मिट्टी में डालें ये काला पानी
बैंगन के पौधे को फिर से फलदार बनाने के लिए हम आपको बायोजाइम फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। ये एक जैविक उत्तेजक है जो बैंगन के पौधे के विकास, फूल आने और फल लगने में मदद करता है। ये समुद्री शैवाल के अर्क, ह्यूमिक एसिड और अमीनो एसिड जैसे प्राकृतिक तत्वों से बना होता है जो मिट्टी को स्वस्थ रखने और बैंगन के उत्पादन को बढ़ाने में उपयोगी होता है। इसका उपयोग करने से फूल झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाती है।
कैसे करें प्रयोग
बैंगन के पौधे में बायोजाइम फर्टिलाइजर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है और खरपतवारों को हटा देना है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच बायोजाइम को डालकर घोलना है फिर इस लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधे की मिट्टी में डालना है इसका उपयोग महीने में 2 बार कर सकते है। इसका उपयोग बैंगन के पौधे के लिए बहुत उपयोगी और उत्कृष्ट साबित होता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













