किसानों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है जिसका किसानों को लाभ मिल सकता है। बता दे कि सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का कहना है कि अब तक लगभग 86488 किसानो ने मूंग के लिए पंजीकरण करवाया था जिसमें से लगभग 70619 किसानों द्वारा 1.42 लाख मीट्रिक टन मुंग की खरीदी हो चुकी है वही सोयाबीन के लिए लगभग 40956 किसानों के पंजीकरण हुए थे।
जिसमें से लगभग 26328 किसानों द्वारा 68747 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है। अब इस मूंग और सोयाबीन की खरीदी की तारीख बढ़ाई जा चुकी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
मूंग और सोयाबीन की MSP पर खरीदी की तारीख बढ़ाई गई
जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में खरीफ सीजन के साल 2024 से 25 में की जाने वाली समर्थन मूल्य पर मुंग सोयाबीन की खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है। इसकी तारीख बढ़ाकर 4 फरवरी कर दी गई है। सहकारिता राज्य मंत्री श्री गौतम कुमार दक का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर कहां गया था।
यह भी पढ़े: चने की लहराती फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देगा ये खरपतवार, जाने कौन सी दवा करेगी इसका खात्मा
15 फरवरी तक रहेगी मूंगफली की खरीदी जारी
दक का कहना है कि आने वाली 15 फरवरी तक मूंगफली की खरीद जारी रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में वर्तमान और वर्षा आदि का मौसम बना हुआ है। जिसके चलते खरीदे गए जींस की सुरक्षा और भंडारण के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही खरीदी केन्द्रो पर किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो सके इसके लिए भी प्रभारी हो को आदेश दे दिए गए हैं ताकि वह अच्छी व्यवस्थाएं उपलब्ध करा सके।
समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत खरीद को किया जाएगा दर्ज
राजफेड के प्रबंध निर्देशक श्री नारायण सिंह का कहना है कि इसके पात्र सभी किसानों को जींस की खरीदी के बाद में इसकी तुलाई की पर्चियां पर खरीद की आखिरी तारीख तक सॉफ्टवेयर में अपलोड करने के लिए अप्लाई केंद्र प्रभारियों को आदेश दे दिए गए हैं। जिससे कि समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत खरीद को दर्ज कर सके साथ ही इनका यह भी कहना है की खरीदी गई जींस को अच्छे भंडार गृहों में जमा करके अच्छे से व्यवस्थित रख उनकी जमा रसीदों को मुख्यालय में जमा करने की को लेकर आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: किसानों का गेहूं की खरीद के लिए कराया जाएगा पंजीयन, इस प्रकार होंगे नियमों में परिवर्तन