पान की बेल सूखेगी नहीं न एक भी पत्ता पड़ेगा पीला, पौधे में डालें ये 2 चमत्कारी चीज हरी भरी अनगिनत पत्तों से घनी होगी बेल

ये चीजें पान के पौधे को घना बनाने के लिए बहुत असरदार और फायदेमंद साबित होती है इनमे मौजूद तत्व पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है तो आइये जानते है कौन सी चीजें है।

हरी भरी पत्तों से घनी होगी पान की बेल

पान का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है क्योकि पान के पत्तों का इस्तेमाल पूजा पाठ में काफी ज्यादा होता है कई बार कुछ लोग पान का पौधा लगाते है लेकिन पौधा ग्रो नहीं हो पाता है और मर जाता है। आज हम आपको पान के पौधे के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पान के पौधे के विकास को बढ़ावा और खूब पोषण देती है। ये चीजें आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी ये चीजें न सिर्फ पौधे की ग्रोथ को बढ़ाती बल्कि कीटों से भी दूर रखती है। इन चीजों का इस्तेमाल पान के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े लौकी के पौधे में डालें ये 3 चीजों का मिश्रण, एक भी फल सड़ेगा-गिरेगा नहीं डबल पैदावार से बाटनी पढ़ जाएगी पड़ोसियों को भी लौकी

पान के पौधे में डालें ये 2 चीजें

हम आपको पान के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट और सीवीड एक्सट्रैक्ट के बारे में बता रहे है ये दोनों चीज पान के पौधे के लिए बहुत लाभदायक होती है एप्सम सॉल्ट जिसे मैग्नीशियम सल्फेट भी कहा जाता है ये पान के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है और पौधे को झाड़ीदार बनाता है एप्सम सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम क्लोरोफिल के निर्माण में मदद करता है जिससे पान की पत्तियां हरी और स्वस्थ रहती है। सीवीड एक्सट्रैक्ट पान की जड़ों के विकास और मिट्टी की उर्वकता में सुधार करता है ये पौधे को सूखे, गर्मी, और अन्य तनावपूर्ण परिस्थितियों में बेहतर ढंग से सहन करने में मदद करता है साथ ही पान की पत्तियों की संख्या को भी बढ़ाता है।

कैसे करें इस्तेमाल

पान के पौधे में एप्सम सॉल्ट और सीवीड एक्सट्रैक्ट का उपयोग बहुत ज्यादा असरदार और गुणकारी प्रभावशाली साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर साफ पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक चम्मच सीवीड एक्सट्रैक्ट को घोलना है और पान के पौधे की मिट्टी में इसे डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा और पौधे की पत्तियां हरी और बड़े साइज की होगी। इसका उपयोग महीने में एकबार कर सकते है। जिससे पौधे को कई लाभ मिलेंगे।

यह भी पढ़े गुलाब के पौधे में बिना एक पैसे के खर्च के पाएं अनगिनत फूल, ये चीजें पौधे की मिट्टी में डालें माली ये खाद दे कर गुलाब में खिला देता है सैकड़ों फूल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment