19 नवंबर को किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री जारी करेंगे PM किसान की 21वीं किस्त, पढ़िए पूरी खबर

On: Tuesday, November 18, 2025 11:03 AM
PM किसान की 21वीं किस्त

PM किसान योजना के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। आपको बता दें कि कल उनके खाते में PM किसान योजना की ₹2000 की किस्त जारी की जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और 21वीं किस्त 19 नवंबर को किसानों के खाते में आएगी। PM किसान सम्मान निधि के पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस किस्त के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिन में 1:00 बजे आयोजित होगा, जिसे किसान लाइव देख पाएंगे। इसके लिए किसानों का पंजीकरण होना अनिवार्य है। तो आइए जानते हैं पंजीकरण कैसे होगा।

पीएम किसान योजना से मिलने वाला लाभ

PM किसान योजना किसानों की आर्थिक मदद के लिए चलाई जा रही है। इसमें किसानों को हर साल ₹6000 मिलते हैं, जो तीन किस्तों में दिया जाता है। यानी ₹2000 की प्रत्येक किस्त सीधे किसानों के खाते में आती है।

PM किसान का पंजीकरण कैसे करें?

पीएम किसान योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmevents.mygov.in/en/home/ पर जाना होगा, जिसका लिंक यहां उपलब्ध है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी सही-सही भरनी होती है। इसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य का चयन आदि शामिल है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होता है।

इसके अलावा जन्म तिथि, पता, जमीन की जानकारी, बैंक खाता विवरण जैसी अन्य आवश्यक जानकारी भी भरनी पड़ती है। फॉर्म को पूरी तरह भरकर सबमिट करें और रसीद को सुरक्षित रख लें।

यदि आप ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करना चाहते हैं, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, जमीन के कागज़ जैसे दस्तावेज साथ ले जाने होंगे। साथ ही ई-KYC का काम पहले ही पूरा कर लेना आवश्यक है।

यह भी पढ़े- इन किसानों को PM किसान योजना से मिलेंगे 4 हजार रु, लाभार्थियों की हो रही तेजी से जांच और सुधार, जानिए किन लोगों का कट गया नाम