भीषण गर्मी से नहीं सूखेगा बगीचा, इस जुगाड़ को अपनाकर पौधों को मुरझाने से बचाएं, गर्मी में हरियाली से पाएं राहत

गर्मी में अगर आप चाहते हैं कि आपका बगीचे में लगे पौधे ना सूखे तो चलिए आपको कमाल के जुगाड़ बताते हैं जिन्हेअगर समय पर कर लेंगे तो पौधों को मुरझाने से बचा सकते हैं-

गर्मी में पौधे सूखने की समस्या

इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। सर्दिया खत्म होते ही दिन में तेज धूप निकलने लगी है। जिससे अगर आपने बगीचे में या बालकनी में छत पर पौधे लगा रखे हैं तो आपको बता दे की पौधे सूखने के बहुत ही ज्यादा आसार बन जाते हैं। पहले तो पौधे मर जाएंगे और धीरे-धीरे सूख जाएंगे। तो अगर आप चाहते हैं कि आपने फूल, फल या सब्जी का जो भी पौधा लगाया हुआ है। वह ना सूखे तो चलिए सबसे पहले आपको एक जुगाड़ बताते हैं। उसके बाद कुछ और उपाय भी जानेंगे। जिससे पौधे को सूखने से बचाया जा सकता है।

तेज धूप से पौधे कैसे बचाएं

तेज धूप के कारण पौधे सूख जाते हैं, मुरझा जाते हैं तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पौधे सूखने से बचाने के उपाय जानते हैं-

  • तेज धूप से पौधे बचाने का जुगाड़– धूप से पौधे बचाने के कई उपाय हैं, जिनमें हजारों रुपए खर्च होते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो जुगाड़ से भी पौधे बचा सकते हैं। जिसके लिए क्या करना है कि गमले में अगर पौधे लगा रखे हैं, तो उन्हें आसपास रख दें। उसके बाद सरिया के कुछ टुकड़े ले और गमले के किनारो पर उन्हें लगाए। फिर सरिया के टुकड़ों के ऊपर पीवीसी पाइप रखे, पीवीसी पाइप ₹50 की बिजली वाली दुकान से मिल जाती है। उन्हें छड़ में डालकर खड़ा करें और पाइप को गोलाकार में ले जाकर दूसरी तरफ दूसरे छड़ में लगा दे। जैसा की एक पॉलीहाउस होता है, उस तरह से बनाएं। फिर इसके ऊपर से नेट लगा दे। 50% वाला शेड नेट ले सकते हैं। अगर आपका छत छोटा सा है तो ₹500 में यह जुगाड़ तैयार होगा, इससे पौधों को सूखने से बचा सकते है। इसे सर्दियों में पालीहॉउस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, और गर्मी में अपने पौधे को तेज धूप से सूखने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़े-बगीचे में बजेंगी फूलों की घंटियां, अनोखे फूलों का जादू देख हो जाएंगे हैरान, Video में देखें ये दुर्लभ खूबसूरत फूल कैसे लगाएं

  • पानी की व्यवस्था गर्मी में सुबह-शाम पौधों को पानी देंगे तो पौधे सूखेंगे नहीं। लेकिन ध्यान रखना है दोपहर में पानी नहीं देना है। सुबह धूप निकलने से पहले या शाम को धूप जाने के बाद पौधों को पानी दे।
  • पौधों को धूप से बचाने के लिए सिर्फ छाया की जरूरत नहीं होती। बल्कि मिट्टी को भी धूप से बचाया जाता है। इसलिए पौधों के आसपास सूखी घास या पत्ते, पुआल आदि बिछाकर रखें। जिससे मिट्टी में धूप नहीं पड़ेगी। यह उपाय उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद है, जिन्होंने जमीन पर पौधे लगाए हैं। इससे खरपतवार भी नहीं होगी और मिट्टी में नमी बनी रहेगी।

यह भी पढ़े- अमरूद के पौधे में फरवरी में डालें यह फ्री की खाद, हर डाली फलों से लद जाएगी, स्वादिष्ट ताजा फल घर में खाने को मिलेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद