पत्ते गोदाम में रखने के लिए 37500 रु सब्सिडी दे रही है सरकार, जानिए चाय विकास योजना 2025-26 के बारे में

On: Saturday, October 11, 2025 1:24 PM
चाय विकास योजना 2025-26

पत्तों को गोदाम में सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने चाय विकास योजना 2025-26 शुरू की है जिसके तहत गोदाम बनाने के लिए 50% सब्सिडी मिल रही है-

चाय विकास योजना 2025-26

बिहार में भी कई किसान चाय की खेती कर रहे हैं। इसीलिए बिहार राज्य सरकार द्वारा चाय विकास योजना 2025-26 चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत पत्तियों को शेड में रखने के लिए गोदाम बनाने के लिए 50% सरकार सब्सिडी देती है। जिसके लिए कुछ शर्ते भी निर्धारित की गई है, तो चलिए आपको बताते हैं उसे योजना के बारे में।

लागत और मिलने वाली सब्सिडी

चाय की खेती बिहार के जिन जिलों के किसान करते हैं उनके लिए यह योजना बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। जिसमें आपको बता दे की जिन किसानों को 5 एकड़ तक के क्षेत्र में गोदाम मतलब की शेड बनाने के लिए 75000 की लागत पर सरकार 37500 रु सब्सिडी देगी यानी की 50% यहां पर सब्सिडी किसानों को मिल रही है। जिसमें कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज और अररिया जिले के किसान शामिल है। उन्हें सरकार चाय विकास योजना 202526 का फायदा दे रही है।

योजना का लाभ लेने के लिए यहां करें संपर्क

बिहार के किसान चाय विकास योजना के लिए अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस https://horticulture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस योजना को शुरू करने के पीछे उद्देश्य ही है कि बिहार में चाय की नहीं पहचान हो किसानों की आय में बढ़ोतरी हो। किसान वेबसाइट पर जाकर लीफ कलेक्शन शेड पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस तरफ आधे खर्चे में किसान गोदाम बनाकर चाय की पत्ती रख सकते हैं और चाय के पत्ते को खराब होने से बचा सकते हैं। चाय की पत्तियों को रखने के लिए इस तरह के गोदाम की जरूरत पड़ती है। जिससे उसमें फफूंदी लगती है तथा उसकी नमी बरकरार रहती है गुणवत्ता खराब नहीं होती, जिससे किसानों को उसका उचित भाव मिलता है।

यह भी पढ़े- 13 अक्टूबर से किसानों को फ्री में मिलेगा गेहूं का बीज, लोन चुकाने की तारीख में 5 महीने की हुई बढ़ोतरी