इस लेख में आपको आज एक ऐसे टमाटर के पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे किसान आसपास के क्षेत्र और प्रसिद्ध हो गए हैं और पड़ोसियों को मुफ्त में टमाटर बांट रहे हैं। यहां तक के लोग उनके घर टमाटर का पेड़ देखने आ रहे हैं-
टमाटर का 16 फीट लंबा पेड़
अगर खेत में अच्छा खाद-पानी दिया जाए तो पैदावार में बढ़ोतरी और फलों की गुणवत्ता भी बदल जाती है, बढ़िया हो जाती है। लेकिन आपको बता दे की एक ऐसे किसान है जिन्होंने बिना किसी विशेष देखभाल के टमाटर का 16 फीट लंबा पेड़ खड़ा कर दिया है। जिससे उन्हें रोजाना 4 किलो टमाटर मिल रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं किसान पंचम सिंह की, जो की कटहरी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर लगा टमाटर का पेड़ 12 से 16 फीट का है। जिससे उन्हें साल भर टमाटर मिलता है। वह उस पेड़ को काट भी देते है नहीं तो यह और फ़ैल जाएँ।

रिश्तेदारों ने दिए थे बीज
लोग घर पर सब्जियों के पौधे लगा लेते हैं। जिससे बाजार से हरी सब्जियां नहीं खरीदनी पड़ती है। इसी तरह किसान पंचम सिंह ने भी अपने घर में टमाटर का पेड़ लगाया था। जिसके बीज उनके रिश्तेदारों ने प्रयागराज से लाकर दिए थे। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने बीज लगाए थे और एक फसल लेने के बाद उन्होंने पौधे को काट दिया था। क्योंकि वह सूख रहा था। लेकिन वह पौधा वापस से उग गया और देखते ही देखते बांस की मदद से 12 से 16 फीट का हो गया। करीब 6 माह में ही वह इतनी तेजी से फैल रहा है।
पेड़ को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग
किसान ने बताया कि इस टमाटर के पेड़ से उन्हें रोजाना अच्छी मात्रा में फल मिल जाता है। जिसे वह पड़ोसियों को भी बांट देते हैं। साथ ही साथ कुछ लोग उनके यहां टमाटर का यह अनोखा पेड़ देखने भी आते हैं। जिससे वह आसपास के क्षेत्र में प्रसिद्ध हो चुके हैं।
टमाटर के पौधे की अगर अच्छी देखभाल की जाए तो ज्यादा फल लिए जा सकते हैं। जैसे कि नियमित रूप से पानी दे, मौसम के अनुसार ठंड और धूप से बचाए, कीड़ों से उसकी सुरक्षा करें, पौधे को सपोर्ट दें, खूंटा या पिंजरा लगाकर तने को डोरी की मदद से बाधे। पौधे को सहारा मिलेगा तो अच्छा उत्पादन भी होगा। ज्यादा फल लेने के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद या गोबर की पुरानी खाद दे सकते है।
यह भी पढ़े- 10 हजार रु लगाकर किसान ने की 80 हजार रु की कमाई, आधा एकड़ जमीन से हुई छप्परफाड़ कमाई, जानिए किस फसल से बदली किस्मत