टमाटर-मिर्च के पौधे की पत्तिया मुड़ रही, कीट लग रहे, फल कम आ रहे ? तो फ्री की 3 चीजों से बना कीटनाशक डाले

टमाटर-मिर्च के पौधे की पत्तिया मुड़ रही, कीट लग रहे, फल कम आ रहे ? तो फ्री की 3 चीजों से बना कीटनाशक डाले।

टमाटर-मिर्च के पौधे में मुरोड़िया रोग-कीट

सब्जियों के पौधे की पत्तियां जब मुड़ने लगती हैं, कीट लग जाते हैं तो इससे फल कम आते हैं, जिससे हमें सब्जी कम मिलती है। इससे किसानों को भी नुकसान होता है और जो लोग अपने घर पर सब्जी लगाते हैं ताकि उन्हें हरी सब्जियां खाने को मिले उन्हें भी सब्जियां कम प्राप्त होती है। लेकिन इन समस्याओं से आप घर पर भी घरेलू नुस्खे से निपट सकते हैं। जरूरी नहीं है कि महंगा कीटनाशक इस्तेमाल करें।

इसी लिए हम आपको समय-समय पर बागवानी से जुड़ी नई-नई टिप्स देते रहते हैं। जिसमें आज हम जानेंगे कि घर पर कौन सा कीटनाशक बनाकर सब्जियों के पौधों में छिड़काव करें, जिससे पत्तियां ना मुड़े, फूल न गिरे, फल ज्यादा आये कीटों की समस्या भी खत्म हो जाए।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

फ्री में घर पर बनाएं कीटनाशक

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने घर पर शक्तिशाली जैविक कीटनाशक कैसे बनाएं।

  • इस कीटनाशक को बनाने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता होगी।
  • जिसमें सबसे पहले आपको लहसुन के दो कली लेनी है।
  • नीम की एक मुट्ठी पत्तियां लेनी है। यहां पर आप ताजा नीम की पत्ती ले सकते हैं। अगर पत्तियां आपके पास नहीं है तो फिर नीम तेल ले सकते हैं।
  • इन दोनों चीजों को अच्छे से कुटनी की मदद से कूटकर बारीक पीसकर एक कप पानी मिला दीजिए।
  • फिर इसे छान कर, इसमें आपको एक गिलास छाछ डालना है। छाछ 3 से 4 दिन पुराना होगा तो बहुत बेहतर होगा।
  • इस मिश्रण में फिर आपको 300 एमएल के करीब पानी डालकर अच्छे से मिलाना है।
  • फिर एक स्प्रे बोतल में भरे।
  • फिर इसे आप सब्जियों के पौधों में छिड़क सकते हैं। पत्तियां मुड़ी हैं तो वह सही हो जाएंगी। कीट लगे हैं तो हट जाएंगे। फल ज्यादा प्राप्त होंगे।
  • यह कीटनाशक सुबह यह शाम के समय डाले। यह जैविक कीटनाशक है एक से दो बार इसका इस्तेमाल 15 दिन के अंतराल में कर सकते है।

यह भी पढ़े- DAP का चक्कर छोड़िए, ये 3 खाद है सबसे बढ़िया, पैदावार देंगी शानदार, आसानी से मिल जाएंगी ये खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment