लाखो में खेलना है तो टमाटर लगाने का जबरदस्त जुगाड़ सपना पूरा करेगा, दोगुना-उत्पादन, कीटो की समस्या खत्म और खर्चा होगा आधा।
लाखो में खेलना है तो टमाटर ऐसे लगाएं
टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिनकी डिमांड साल भर पूरे देश में हर घर में बनी रहती है। यानी कि टमाटर की खेती मुनाफे का सौदा है। लेकिन इसमें भी कई तरह की समस्याएं आती है। जिससे किसान को नुकसान हो जाता है, जैसे कि कीटों की समस्या हो गई, उत्पादन कम होने की समस्या हो गई, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे टमाटर के उत्पादन को अब दोगुना कर सकते हैं।
यानी कि अगर 20 किलो उत्पादन हो रहा है पहले से तो आप इसे बढ़ाकर 40 किलो कर सकते हैं। तब चलिए आपको एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं जिससे टमाटर की खेती से आप तगड़ी आमदनी कर सकते हैं और कई तरह के समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।
टमाटर लगाने का जबरदस्त जुगाड़
किसान भाई भी अपने फसलों के साथ कुछ नया करते रहते हैं और उन्हें अगर उसमें सफलता मिल जाती है तो यह बड़ी अच्छी बात होती है। जिसमें आपको बता दे की बागपत के पास लहचौड़ा गांव के एक किसान है जिनका नाम आदेश कुमार है। उन्होंने टमाटर की खेती में एक गजब का जुगाड़ ढूंढ निकाला है जिससे वह ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं और कीट की समस्या से भी छुटकारा प्राप्त कर रहे हैं।
दरअसल यह जुगाड़ यह है कि पहले वह खेतों में बैगन के पौधे लगाते हैं। उसके बाद उसके तने को काट देते हैं और जड़ को रहने देते हैं। फिर इस जड़ के ऊपर वह टमाटर का पौधा लगा देते हैं। इससे उन्हें अद्भुत फायदे हो रहे हैं और लोग इसे सुनकर अचंभित हो रहे हैं। लेकिन यह सच है। जिसकी वजह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वह देखने आ रहे हैं समझना चाह रहे हैं कि आखिर यह काम कैसे करता है।
लेकिन उन्हें इससे फायदा हो रहा है और वह 10 बीघा की जमीन में टमाटर की इस तरह से खेती करके लाखों में कमा रहे हैं और वह कोई नई किसान नहीं है वह 5 सालों से टमाटर की खेती कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें नई तकनीक की भी जानकारी मिल गई है। चलिए आपको बताते हैं कि इस तकनीक से उन्हें फायदा कैसे हो रहा है।
कीटों की समस्या खत्म और खर्चा हो जाएगा आधा
टमाटर और बैगन का यह जुगाड़ किसान को बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचा रहा है। वह कहते हैं कि इससे निकासी कम हो जाती है और जड़ों में कीट नहीं लगते हैं। जिससे क्या होता है कि उत्पादन घटने की समस्या ही नहीं आती है और जो कीट का प्रबंध करने के लिए हम तरह-तरह की दवाइयां डालते हैं उसका खर्चा भी बच जाता है और यहां पर फायदा ही फायदा किसान को हो रहा है। तभी तो लाखो में कमाई कर रहे है।