टमाटर के फूल गिरने के 3 कारण और उपाय जानें, सभी समस्या दूर करके पाएंगे बंपर पैदावार

टमाटर के फूल गिरने के 3 कारण और उपाय जानें, सभी समस्या दूर करके पाएंगे बंपर पैदावार।

टमाटर की खेती

टमाटर की खेती किसान भाई साल में दो बार करते हैं। टमाटर की खेती भी एक मुनाफे का सौदा है। कुछ लोग अपने घर पर भी टमाटर के पौधे लगा लेते हैं। तब अगर आपके घर में टमाटर के पौधे या आप टमाटर की खेती करते हैं तो आपको पता होगा कि टमाटर के पौधे में कई तरह की समस्या आती है। जिससे फूल झड़ने लगते हैं और फूल झड़ने से उपज कम होती है। क्योंकि जब फूल झड़ जाएंगे तो फल कैसे बनेंगे। इसीलिए आज हम फूल गिरने के तीन कारण और उसके उपाय जानेंगे।

यह भी पढ़े- खेतों में 1500 पेड़ लगाकर 75 लाख रु सालाना कमा रहे रामेश्वर जी, राज्य स्तर तक मिल चुके पुरस्कार और सहायता राशि

टमाटर के फूल गिरने के 3 कारण और उपाय

नीचे लिखे तीन बिंदुओं के आधार पर जानिए टमाटर के फूल गिरने का कारण और उपाय।

  • टमाटर के फूल गिरने का एक कारण हो सकता है कि इसकी पत्तियों में दाग धब्बे बन रहे हो। जिससे पौधा भी कमजोर होता है और फूल भी झड़ते हैं। इसके लिए किसी भी फंगीसाइड का इस्तेमाल करें। फंगीसाइड का छिड़काव करें।
  • यहां पर एक कारण यह हो सकता है कि आसमान में बादल छाए हैं जिससे फिजियोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है और इससे फूल गिरने लगते हैं तो अगर ऐसी कोई समस्या है तो अल्फा नेफिकल एसिटिक एसिड 4.2 एमएल 15 लीटर पानी में मिलाकर फसल में छिड़क सकते हैं।
  • इसके अलावा दूसरा कारण हो सकता है फसल में बोरान की कमी हो गई हो। जिसके लिए आपको कैल्शियम और बोरान को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर फसल में छिड़कना चाहिए।

यह भी पढ़े- गन्ने से जुड़ा व्यवसाय करके 2 करोड़ सालाना टर्नओवर ले रही सुप्रिया जी, इस सरकारी योजना के तहत मिली 35% सब्सिडी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद