ये खाद तुलसी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इस खाद को तुलसी के पौधे में डालने से पौधे में नई नई पत्तियां निकलने लगती है तो चलिए इस विस्तार से जानते है कौन सी खाद है।
तुलसी के पौधे की ऐसे करें देखरेख
सर्दियों के मौसम में सभी पेड़ पौधों की तरह तुलसी के पौधे को भी देखरेख की काफी जरूरत होती है। फरवरी के महीने में शीतलहर खूब चलती है शीतलहर पाले का असर तुलसी के पौधे में पड़ता है जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है इस मौसम में तुलसी के पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। आज हम आपको तुलसी के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे को पोषक तत्व प्रदान करती है। इस खाद में बहुत ज्यादा तत्व मौजूद होते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

तुलसी के पौधे में डालें ये खाद
फरवरी के महीने में तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको मूंगफली के छिलके से बनी पौष्टिक खाद के बारे में बता रहे है अक्सर लोग मूंगफली के छिलकों को कचरे में फेंक देते है लेकिन मूंगफली के छिलके को फेंकने के बजाए तुलसी के पौधे में उपयोग करना चाहिए क्योकि मूंगफली के छिलके में कार्बन और कुछ मात्रा में नाइट्रोजन मौजूद होता है जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के साथ तुलसी के पौधे को ठंड में मजबूती देने का काम करते है और पौधे को हरा भरा घना करते है तुलसी के पौधे में मूंगफली के छिलके से बनी खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
फरवरी में तुलसी के पौधे में मूंगफली के छिलके से बनी खाद का उपयोग बहुत फ़ायदेमदं और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले मूंगफली के छिलके को थोड़ा पीस लें फिर एक कंटेनर में सारे छिलकों को डालकर उसमे एक लीटर पानी डालें और 12 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें फिर तुलसी के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके 12 घंटे बाद इस खाद को पौधे की जड़ के पास डालें ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे जिससे तुलसी का पौधा हरा भरा होगा।