Gardening tips: गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल, ये 10 रु की चीज पौधे में दिखाएगी शानदार कमाल ढेरों फूलों से भर जाएगा पौधा।
गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल
गुड़हल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल पूजा पाठ में चढ़ाए जाते है इसके पौधे की देखभाल करना बहुत आसान होता है इसके पौधे को कलम के माध्यम से आसानी से ग्रो किया जा सकता है। सर्दियों के मौसम में इसे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। जब मिट्टी सूखी हो तब ही पानी डीएनए चाहिए। गुड़हल के पौधे को दिन में 5-8 घंटे की धूप में रखना चाहिए और समय-समय पर खाद और उर्वरक डालना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जिसको गुड़हल के पौधे में डालने से फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
10 रु की ये चीज पौधे में दिखाएगी कमाल
हम आपको गुड़हल के पौधे में डालने के लिए जाइम खाद के बारे में बता रहे है जाइम खाद गुड़हल के पौधे होती है ज़ाइम खाद में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, और पोटैशियम के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ और फूलों की पैदावार को कई गुना ज्यादा बढ़ाते है। ज़ाइम खाद बाजार में लिक्विड और पाउडर दोनों तरह की मिलती है। इस खाद को गुड़हल के पौधे में डालने से पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधा घना भी होता है जाइम खाद का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में ज़ाइम खाद का उपयोग बहुत फायदेमंद और अरसदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले मिट्टी की गुड़ाई करनी है अगर पौधा छोटा है तो 1 चम्मच ज़ाइम खाद लेनी है और अगर पौधा बड़ा है तो 1.5 चम्मच ज़ाइम खाद लेनी है और गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालनी है आप कलियों के ऊपर भी इसी खाद का छिड़काव कर सकते है। ज़ाइम खाद से गुड़हल का पौधा स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसका उपयोग पौधे में सिर्फ महीने में एकबार ही करना है।