गर्मियों के मौसम में गुड़हल के पौधे को देखभाल और अच्छी खाद की काफी जरूरत होती है तो चलिए जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।
मई में गुड़हल के पौधे की ऐसे करें देखभाल
मई के महीने में चिलचिलाती गर्मी का प्रभाव पौधों में खराब असर डालता है खास कर गुड़हल के पौधे को इन दिनों ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है गर्मियों के मौसम में पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए और पौधे में मल्चिंग करनी चाहिए जिससे धूप का सीधा असर जड़ों में नहीं पड़ता है और मिट्टी में नमी बनी रहती है। आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इन खाद में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देने का काम करते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी खाद है।

गुड़हल के पौधे में डालें चीजें
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, नीम की खली, केले के छिलके, चाय पत्ती और कोकोपीट के बारे में बता रहे है। वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होती है नीम की खली पौधे के लिए एक कीटनाशक का काम करती है जिससे पौधे में मिलीबग और कीड़े नहीं लगते है केले के छिलके में मौजूद पोटेशियम, कैल्शियम पौधे को पोषण देते है जिससे पत्तियां पीली नहीं होती है चाय पत्ती में बहुत ज्यादा मात्रा में नाइट्रोजन होता है जो पौधे में फूलों की उपज और सुंदरता को बढ़ाता है। कोकोपीट गुड़हल के पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखने का काम करती है इन सभी खाद का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, नीम की खली, केले के छिलके, चाय पत्ती और कोकोपीट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी में 2 मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, 1 मुट्ठीनीम की खली और एक चम्मच चाय पत्ती को मिक्स करके मिट्टी में डालकर पानी की सिंचाई करनी है फिर कोकोपीट या नारियल के छिलके को पानी में भिगोकर पौधे की मिट्टी के ऊपर बिछा देना है जिससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी। ऐसा करने से पौधे को पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधा गर्मियों के मौसम में भी हरा भरा खूब घना होगा।