Gardening tips: मई में अपराजिता के पौधे की ऐसे करें देखरेख, पौधे में डालें ये FREE की चीज अनगिनत शंखपुष्पी फूलों से भर जाएगी बेल

On: Friday, May 23, 2025 10:15 AM
Gardening tips: मई में अपराजिता के पौधे की ऐसे करें देखरेख, पौधे में डालें ये FREE की चीज अनगिनत शंखपुष्पी फूलों से भर जाएगी बेल

मई के महीने में अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए देखभाल के साथ ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मई में अपराजिता के पौधे की ऐसे करें देखरेख

अपराजिता एक बारहमासी नीले और सफेद रंग का फूल का पौधा है इसे शंखपुष्पी फूल के नाम से भी जाना जाता है गर्मियों के मौसम में अपराजिता के पौधे की देखभाल करना बहुत जरुरी होता है अक्सर कई बार इस पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूलों की पैदावार अच्छे से नहीं होती है आज हम आपको अपराजिता के पौधे के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही उसने से तैयार कर सकते है अपराजिता के पौधे में साफ सफाई करते रहना चाहिए और सूखे पत्ते फूलों को हटाते रहना चाहिए साथ ही पौधे में लगी फलियों को भी तोड़कर अलग करना चाहिए। जिससे पौधे की ग्रोथ बहुत तेजी से होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में 2 चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, सैकड़ों फलों से लद जाएगा पौधा फलों का साइज होगा मोटा तगड़ा, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको प्याज के छिलके और छाछ से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। अपराजिता के पौधे के लिए प्याज के छिलके एक प्राकृतिक और फायदेमंद खाद है। प्याज के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की जड़ों, तनों और फूलों की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण होते है इसकी महक से पौधे में कीट रोग का प्रकोप नहीं होता है प्याज के छिलकों में एंटीफंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है जो पौधे को कीटों और बीमारियों से बचाने में मदद करते है। साथ ही ये मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते है जिससे पौधे में फूलों की संख्या अधिक होती है। छाछ में मौजूद पोषक तत्व पौधे को अधिक फूल पैदा करने में मदद करते है। गर्मियों में अपराजिता के पौधे के लिए छाछ बहुत फायदेमंद खाद होती है जो पौधे को ठंडक प्रदान करती है।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में प्याज के छिलके और छाछ से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में प्याज के छिलके और छाछ को रातभर के लिए भिगोकर रखना है फिर इसे छानकर इस फर्टिलाइजर में एक लीटर पानी के ओर मिलाकर अपराजिता के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे। जिससे पौधे में फूल अधिक से अधिक संख्या में आएंगे। इसका उपयोग आप पौधे में हर 15 दिन में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में एक चम्मच डालें ये FREE की चीज, फूलों का साइज होगा बढ़ा अनगिनत कलियों से हीरे की तरह चमकेगा पौधा

Leave a Comment