पशुओं का ध्यान रखने के लिए अपनाए यह फार्मूला, जिससे दूध देने की क्षमता में होगी जबरदस्त वृद्धि

पशुओं का ध्यान रखने के लिए अपनाए यह फार्मूला, जिससे दूध देने की क्षमता में होगी जबरदस्त वृद्धि। दुधारू पशुओं जैसे गाय और भैंस की सही से देखभाल करते है तो इनकी दूध देने की क्षमता में वृद्धि हो सकती है और वह इसके सही ही स्वस्थ भी रहती हैं। दुधारू पशु की सही तरह से देखभाल से ही इनकी दूध देने की क्षमता बढ़े इसके लिए आपको इन बातों का खास ध्यान देना होगा। आइए इसके बारे में जानते है।

पशुओं के रहने की व्यवस्था

दुधारू पशुओं के रहने की जगह साफ़, हवादार और सुखी हुई होना चाहिए। पशु को गंदगी से बचाने के लिए रोजाना इसकी सफाई करें। इसके साथ ही बारिश में कीचड़ और नमी से बचाने के लिए उचित जल निकासी की व्यवस्था बनाए रखे।

यह भी पढ़े: देश की मंडियों से प्याज के रेट की सीधी रिपोर्ट, आज का ताजा भाव

खान-पान का ध्यान रखे

दुधारु पशुओं को हरे चारे में नेपियर घास, बरसीम, ज्वार, मक्का आदि खिलाए। सूखे चारे में आप पशुओं को भूसा, पुआल और सरसों, मूंगफली, सोयाबीन आदि खिला सकते है। नमक को रोजाना खिलाए जिससे की शरीर में पोषण की कमी ना हो पाए।

पशुओं की देखभाल

दुधारू पशुओ का आपको समय-समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए। बीमार पशुओं को आपको पशु चिकित्सक को जरूर दिखाना चाहिए। पशुओं को गर्मी और सर्दी से बचाने के लिए खास ख्याल रखना होता है।

दूध निकालने का सही तरीका

पशुपालकों को दूध निकालते समय इस बात का ध्यान रखे की इससे पहले और बाद में पशुओं के थनों को साफ करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखे की हमेशा एक ही समय पर दूध निकालना है, जिसके बाद दूध उत्पादन नियमित बना होता है। आपको इन सब बातों का इसलिए ध्यान रखना है क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन मिलता है।

यह भी पढ़े: मक्का मंडी रिपोर्ट, ताजा कीमतें, बाजार भाव और किसानों के लिए सलाह

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद