फसल को जंगली जानवरों से बचाएं, तारबंदी योजना का लाभ उठायें, आधा पैसा देगी सरकार

फसल को जंगली जानवरों से बचाएं, तारबंदी योजना का लाभ उठायें, आधा पैसा देगी सरकार। जानिये क्या है योजना किसे मिलेगा लाभ।

फसल को जंगली जानवरों से बचाएं

किसानी में कई तरह की चुनौतियां आती है। जिसमें से एक चुनौती है जंगली जानवरों कि अगर खेतों में जंगली जानवर आते हैं तो पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। जिसके वजह से किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। पूरी मेहनत किसानों की पानी में चली जाती हैं। जिसके लिए सबसे बढ़िया उपाय है तारबंदी। इस तारबंदी से किसानों के खेत की बढ़िया सुरक्षा हो जाती है। जंगली जानवर नहीं घुस पाते हैं।

लेकिन तारबंदी करने में बहुत खर्च बैठता है। जिससे कि बहुत कम किसान तारबंदी करवा पाते हैं। इसीलिए सरकार किसानों की मदद करने के लिए आगे बढ़ रही है। दरअसल आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान तारबंदी योजना की। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बड़ी आर्थिक मदद की जा रही है। चलिए इस योजना के बारे में बताते हैं। साथ ही हम आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी आगे जानेंगे।

राजस्थान तारबंदी योजना

राजस्थान तारबंदी योजना राज्य के किसानों की फसल सुरक्षा के लिए चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के सीमांत या लघु किसानों की फसल हानि को कम करना है। जिससे राज्य का कृषि उत्पादन बढ़ेगा और उत्पादन में वृद्धि से किसानों का आर्थिक स्तर ऊपर उठेगा। जिसमें योजना के तहत किसानों को तारबंदी के लिए कुल खर्च का 50% सब्सिडी मिलेगा। यानी कि आधा खर्चा सरकार उठाएगी।

यह भी पढ़े- मक्खी भगाने का मुफ्त का देसी जुगाड़, घर-गौशाला में करेगा कमाल, Video में देखें जुगाड़ का जादू

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक किसान का पहचान पत्र।
  • बैंक खाते से संबंधित दस्तावेज।
  • खेत का भू नक्शा, जमाबंदी की नकल।

आवेदन यहाँ करें

राराजस्थान तारबंदी योजना का लाभ वह पात्र किसान जिनका जन आधार कार्ड लघु सीमांत किसान श्रेणी में रजिस्टर है और उनके पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर की खेती योग्य जमीन है, इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के किसान जो न्यूनतम कृषि भूमि 0.5 हेक्टेयर के मालिक है वह लाभ उठा सकते हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा 6 एकड़ की जमीन के लिए 400 मीटर की तारबंदी के लिए सब्सिडी मिलेगी। अगर किसान भाई चाहे तो 10 किसानों का समूह बनाकर भी 5 हेक्टेयर भूमि तक के लिए लाभ ले सकते हैं। किसान भाई ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.rajkisan.rajasthan.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

यह भी पढ़े- बस ₹1 की जादुई चीज नींबू के पेड़ को बोरा भरकर नींबू से लाद देगी, माली का यह सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद