सुपरहिट जुगाड़! गाय का दूध बढ़ाने के लिए 100% लगाया दिमाग, एक साथ होंगे दो काम, Video देख मजा नहीं आया तो कहना

सुपरहिट जुगाड़! गाय का दूध बढ़ाने के लिए 100% लगाया दिमाग, एक साथ होंगे दो काम, Video देख मजा नहीं आया तो कहना। चलिए आज देखते है पशुपालको के लिए गजब का उपाय।

सुपरहिट जुगाड़!

आज हम पशुपालन से जुड़ा एक कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे हर एक पशुपालक को फायदा होना चाहिए। फिर वह चाहे गाय, भैंस या बकरी जैसे किसी पशु का पालन किया हो इससे एक साथ दो काम निपटने वाले हैं। अगर आप गाय का पालन कर रहे हैं तो इससे दूध भी बढ़ाया जा सकता है ,क्योंकि इस जुगाड़ के बाद गाय ठंडी हो जाती है और इसमें कोई मेहनत भी नहीं लगेगी। तो चलिए जानते हैं आज का ये कौन-सा जुगाड़ है। जिससे बिना मेहनत के ही एक साथ दो काम निपटाए जा सकते हैं।

गाय का दूध बढ़ाने के लिए 100% लगाया दिमाग

दरअसल, गाय का दूध बढ़ाने के लिए पशुपालक ने गाय को ठंडा करने का सोचा है। जिसके लिए उसने नहलाने का गजब का जुगाड़ बनाया है। जिससे गाय को नहलाने के लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा वो खुद नहा कर आ जाएगी और फिर आप दूध लगाएंगे तो ज्यादा दूध मिलेगा। क्योंकि गाय यहां पर ठंडी हो जाएगी और इसमें आपको कुछ नहीं करना है। गाय खुद चलकर आएगी और वह बिल्कुल नहा लेगी। जिससे पूरा शरीर उसका ठंडा हो जाएगा और वह साफ-सुथरी भी हो जाएगी। यानी कि आपको उसे नहलाना नहीं पड़ेगा तो चलिए देखते हैं यह जुगाड़ कौन-सा है।

यह भी देखें- सस्ता-टिकाऊ-धांसू जुगाड़! सुअर-नीलगाय जैसे जंगली जानवर खेत के आसपास नहीं भटकेंगे, Video में देखिये कमाल का उपाय

Video यहाँ देखिए

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं पशुओं को नहलाने के लिए पशुपालक ने कमाल का जुगाड़ लगाया है। जिसके लिए पाइप के जरिए उसने एक फब्बारा बना दिया है और उस जगह से जब गाय गुजर रही है तो फब्बारे को चालू कर दे रहे हैं। जिससे गाय पूरी तरह से नहा ले रही है और भीग जा रही है।

यहाँ पर पाइप से एक छोटा-सा रास्ता बनाया गया है। जिसमें पानी का कनेक्शन चालू है। जब भी गाय वहां से निकलती है तो नल चालू कर दिया जाता है। जिससे चारों तरफ से पानी निकलता है। यह जुगाड़ अगर आप अपनाते हैं तो आपको गायों को नहलाना भी नहीं पड़ेगा।

अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आया हो तो आप अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह जुगाड़ गाय भैंस बकरी सभी तरह के पशुपालकों के काम आ सकता है।

यह भी देखें- धान लगाने की लल्लनटॉप मशीन, Video देख के आ जाएगा सुकून, एक बार में 4 लाइनों में हो रही रोपाई, गजब का है नजारा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद