किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। गन्ना किसानों में खुशी की लहर छा गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार यादव द्वारा गन्ना मूल्य में लगभग ₹20 की बढ़ोतरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार की तरफ से गन्ना उत्पादन और चीनी उद्योग को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के लिए कई कोशिशें की जा रही है। मुख्यमंत्री सीएम कुमार द्वारा पश्चिमी चंपारण में प्रगति यात्रा के पहले ही दिन सोमवार को अधिकारियों को गन्ना मूल्य में ₹20 प्रति क्विंटल बढ़ोतरी को लेकर निर्देश जारी किए गए है।
हाल ही में पश्चिमी चंपारण में आयोजित किए गए विभागीय समीक्षा बैठक के चलते सीएम ने कहा कि यहां आने से पूर्व कई किसानों ने बताया कि गन्ने का मूल्य जो उनको मिलता है वह बहुत ही कम है। जिसके चलते सीएम ने गन्ना उद्योग विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि गन्ने की कीमतों में लगभग ₹20 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करवाई जाए। जिस पर अब अमल किया जाएगा।
यह भी पढ़े: गेहूं के दामों में MSP से 23% का ऐतिहासिक उछाल, वही आटे की कीमतों ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड
पहले भी हो चुकी गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी
हाल ही में हुई समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने बताया कि गन्ना मूल्य में ₹10 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी पहले भी की जा चुकी है साथ ही इस सीजन में भी ₹10 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जा रही है। इसका वहां सरकार की तरफ से किया जाएगा। सीएम का कहना है कि इस बात को लेकर वह खुश है कि बीते साल के मुकाबले किसानों को इस बार ₹20 प्रति क्विंटल ज्यादा भाव मिलेगा। ऐसे में किसानों को राहत मिलेगी।
गन्ने का वर्तमान भाव क्या होगा
बिहार सरकार ने इससे पहले भी ₹10 की बढ़ोतरी के बाद उच्च कोटि के गाने के प्रभावित का मूल्य 365 रुपए और सामान्य कोटि के गाने का मूल्य लगभग 355 रुपए और निम्न कोटि के गन्ने का मूल्य लगभग 335 रुपए प्रति क्विंटल हो चुका था। अब ऐसे में ₹10, ₹10 की बढ़ोतरी फिर से की जाएगी। इसके बाद किसानों को उच्च कोटि के गन्ने का प्रभेद मूल्य लगभग 375 सामान्य कोटि गाने का मूल्य 365 रुपए और निम्न कोटि गाने का मूल्य 345 प्रति क्विंटल मिल पाएगा। इस प्रकार आप किसानों को गन्ने के दामों से राहत मिलेगी।