धरती का ऐसा पौधा, सूंघने से बीमारी का होता है खात्मा, औषधियों का है बाप, जानिए इस पौधे के बारे में

धरती का ऐसा पौधा, सूंघने से बीमारी का होता है खात्मा, औषधियों का है बाप, जानिए इस पौधे के बारे में।

आज ऐसे पौधे के बारे में हम बात करने जा रहे हैं जो की बहुत ही तगड़ा पौधा है जिसे औषधियां गुणों से भरा हुआ है इस पौधों को सूंघने से ही बीमारियां होती है दूर यह धरती का एक ऐसा पौधा है जिसे सिर्फ सूंघने से बीमारियां होती खत्म तो चलिए जानते हैं इस पौधे के फायदे और क्या-क्या होते हैं बीमारियां ठीक। इस पौधे का नाम गुलमेंहदी है।

गुलमेंहदी के फायदे

गुलमेंहदी (Rosmarinus officinalis) एक सुगन्धित सदाबहार जड़ी-बूटी है जिसके पत्ते सुई के आकार के होते हैं। यह भूमध्यसागरीय क्षेत्र का मूल पौधा है। यह पुदीना परिवार लैमियेसी की सदस्य है, जिसमे और भी कई जड़ी-बूटी शामिल हैं। इस पौधे में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है जो की शरीर के लिए बहुत ही फायदेमन्द होते है। इस जड़ी-बूटी को प्राचीन काल से ही इसके औषधीय गुणों के लिए सराहा जाता रहा है। रोज़मेरी के पारंपरिक उपयोगों में मांसपेशियों के दर्द को कम करने, याददाश्त में सुधार करने, प्रतिरक्षा और संचार प्रणाली को बढ़ावा देने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करना शामिल है। जानिए इस पौधे से होने वाली बीमारी दूर।

धरती का ऐसा पौधा, सूंघने से बीमारी का होता है खात्मा, औषधियों का है बाप, जानिए इस पौधे के बारे में

यह भी पढ़े हर अंग में भरेगा ताकत से, ड्राई फ्रूट का बाप टक्कर देने आया ये अनोखा दाना, 50 के बाद भी रहेगी 20 वाली जवानी, जाने इस दाने का नाम

कौनसी बीमारी होती है दूर

इसकी मदद से शरीर में होने वाले कई प्रकार के दर्द से राहत मिलती है. इसके साथ ही रोजमेरी की खुशबु लेने से तनाव, चिंता और विकार का स्तर कम हो जाता है कॉर्टिसोल नामक स्ट्रेस हार्मोन स्तर को रोजमेरी की खुशबू कम करती है वहीं इसका उपयोग आप भाप के रूप में या फिर सूंघकर खुशबु लेकर भी कर सकते है।

यह भी पढ़े पहाड़ो की रानी कहलाने वाली ये सब्जी, किसान के खेत में लगा देगी ATM मशीन, बाजार में बिकती है 1500 रूपये किलो

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद