इस लेख में आपको एक महिला किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे है, जिससे दूसरी महिलाएं और कोई भी व्यक्ति प्रेरित होकर अपनी आय बढ़ा सकता है-
महिला किसान की सफलता की कहानी
खेती में महिलाएं पुरुषों का साथ देती हैं, लेकिन आपको बता दें कि हमारे देश में कुछ ऐसी लड़कियां और महिलाएं भी हैं जो खुद खेती कर रही हैं और अच्छी आय कमा रही हैं, दूसरे किसानों के बीच मिसाल बन रही हैं। जिसमें आज हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, वह अपने क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं और हर जगह उनका नाम चर्चा का विषय है। महिला बिहार के सीहोर जिले की रहने वाली हैं, उनका नाम रूबी देवी है, महिला आसपास के क्षेत्र में मशहूर हो गई हैं क्योंकि वह खेती से बहुत अच्छी कमाई कर रही हैं और अच्छा काम कर रही हैं।
आपको बता दें कि उनके पति की 13 साल पहले मृत्यु हो गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी को अंधेरे में झोकने के बजाय उनकी जमीन से कुछ करने का फैसला किया और अब वह अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही हैं, तो आइए जानते हैं वह क्या करती हैं?

इन फसलों की खेती कर महिला ने कमाया मुनाफा
महिला किसान रूबी देवी को खेती का अनुभव नहीं था, जिसके चलते उन्हें शुरुआत में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि उन्होंने कृषि विभाग से संपर्क कर कृषि अधिकारियों से जानकारी ली और खेती में प्रगतिशील किसानों से भी जानकारी ली, जिसके बाद उन्होंने सही तरीके से खेती शुरू की और फिर हरी सब्जियों की खेती से अच्छी कमाई करने लगीं। आज वह लौकी, हरी पत्तेदार सब्जियां, टमाटर, गोभी, करेला, शिमला मिर्च, बैगन, भिंडी, मटर आदि की खेती कर हर साल चार लाख रुपये तक कमा लेती हैं।
इन सभी हरी सब्जियों की बाजार में हमेशा मांग रहती है। महिला किसान मौसम के हिसाब से समय पर सब्जियों की खेती करती हैं, जिससे उन्हें अच्छे दाम मिलते हैं।
बच्चो को शिक्षा और महिला का समाज में नाम रोशन
महिला किसान ने सब्जियों की खेती कर अपनी जिंदगी बदल दी है। भले ही अपने पति को खो दिया हो, लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया है और समाज में अपना नाम रोशन कर रही है। रूबी देवी एक सफल किसान मानी जाती हैं और बुरे हालातों में भी हिम्मत और लगन से काम कैसे किया जाए, इसकी प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं। इस तरह अगर कुछ करने का जज्बा हो तो एक अकेला व्यक्ति भी खेती से अच्छी कमाई कर सकता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












