इस कांटेदार फूल से 10 हजार रु किसान के जेब में रोजाना आ रहे है सिर्फ आधा एकड़ जमीन से, इस सरकारी योजना से मिली आर्थिक मदद

On: Friday, July 25, 2025 4:00 PM
किसान की सफलता की कहानी

अगर आधा एकड़ ज़मीन से लाखों का मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं, तो आइए काँटेदार फूलों की खेती के फ़ायदे और सरकार से मिलने वाली मदद बताते हैं।

किसान की सफलता की कहानी

अगर किसान कम ज़मीन से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं, तो हम रोज़ाना ऐसी ही फसलों की जानकारी लेकर आते हैं, जिसमें आज एक ऐसे किसान की बात कर रहे हैं जो सिर्फ़ आधा एकड़ ज़मीन से काँटेदार फूलों की खेती करके रोज़ाना ₹10000 कमा रहा है। इस तरह आप उसकी आमदनी का अंदाज़ा लगा सकते हैं, किसान का नाम कन्हैया कुमार चौधरी है और वो बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। उन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिला, जिसकी वजह से वो इस फसल से ज़्यादा मुनाफ़ा कमा पा रहा है।

दरअसल, वो काँटेदार फूल गुलाब की खेती करते है। वह पहले गेंदे के फूल लगाते थे, लेकिन अब उन्हें गुलाब के फूलों में ज़्यादा मुनाफ़ा हो रहा है क्योंकि इसकी माँग पूरी नहीं हो पा रही है। दूर-दूर से लोग इसे आयात करते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को सस्ते में मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, 8 लाख रु तक अनुदान दे रही सरकार, ऐसे करें कृषि यंत्र बैंक की स्थापना

इन सरकारी योजनाओं से मिली आर्थिक मदद

सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई तरह की योजनाएँ चला रही है, जिसमें किसान कन्हैया कुमार बताते हैं कि उन्हें भी सरकारी योजना का लाभ मिला, तभी वे अच्छी गुणवत्ता वाले गुलाब का उप्तादन कर पा रहे हैं। उन्होंने शेडनेट योजना का लाभ उठाकर खेत में गुलाब लगाए, जिससे अच्छी गुणवत्ता वाले गुलाब पैदा हो रहे हैं और खर्च भी कम आ रहा है। उन्होंने बताया कि शेडनेट योजना के तहत उन्हें 50% सब्सिडी मिली है, जिसमें उन्हें पुणे से फूलों की नर्सरी मँगवानी पड़ती है, जो टिशू कल्चर तकनीक से तैयार होती है। जैसे-जैसे वे खेती कर रहे हैं, उन्हें अनुभव मिल रहा है और मुनाफ़ा भी बढ़ रहा है।

सीज़न में ज़्यादा कमाई होती है

वह हमेशा गुलाब बेचते हैं, लेकिन एक सीज़न ऐसा भी आता है जब उन्हें ज़्यादा दाम मिलते हैं, जिसमें वह बताते हैं कि आम दिनों में तो उन्हें दो से तीन रुपये ही मिलते हैं, लेकिन जब शादियों का सीज़न होता है, तो वह फूल ₹5 तक हो जाता है। इसके अलावा बीच-बीच में कुछ त्यौहार आते रहते हैं। ऐसे में गुलाब की भारी माँग रहती है। इसके अलावा आजकल जन्मदिन, राजनीतिक कार्यक्रमों आदि में भी गुलाब की माँग रहती है।

यह भी पढ़े- धनिया-मेथी जैसे 5 मसाले की खेती के लिए 20 हजार रु दे रही सरकार, जानिए कैसे मिलेगा योजना का फायदा

Leave a Comment