Success Story: आंगन से शुरू की सफ़ेद सोने की खेती, 15 हजार लगाकर लाखो रु कमा रहे आज, इनको देखकर पूरे गाँव में हो रही ये खेती

Success Story: आंगन से शुरू की सफ़ेद सोने की खेती, 15 हजार लगाकर लाखो रु कमा रहे आज, इनको देखकर पूरे गाँव में हो रही ये खेती।

Success Story

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको फिर एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बता जा रहे है जो लाखो में कमाई कर रहे है और इनका पूरा गाँव इनको देखकर आगे बढ़ रहा है। तब आपको भी इनके बारें में पता होना चाहिए। इनका नाम है विजेंद्र धाकड़, ये हरयाणा खुबडू गाँव के निवासी है। यह करीब 32 सालों से मशरूम की खेती कर रहे है। जिससे इतना फायदा है कि इसे सफेद सोना भी कह देते है। मशरूम की खेती एक झोपड़ी में करके लाखो रु कमाए जा सकते है। चलिए बताते यही कैसे।

यह भी पढ़े- Fertilizer for Lemon: सैकड़ो नींबू से भर जाएगा पौधा, माली की बताई ये खाद डालें, पौधे में नींबू की बारिश हो जायेगी, बोरा भरके तोड़ेंगे

15 हजार लगाकर लाखो रु कमा रहे आज

विजेंद्र जी ने शुरुआत 15 हजार रु से की थी। लेकिन आज इन्हे लाखो रु मिल रहे है। क्योकि मशरूम की खेती में बहुत मुनाफ़ा है। इन्होने आंगन से यह खेती शुरू की आज इनके पास 100 अधिक मशरूम की झोपड़ियां है। जिससे अच्छा-ख़ासा प्रोफिट इन्हे हो रहा है। जिसे देखने के बाद अब गाँव के करीब 120 से अधिक किसान मशरूम की खेती करने लगे है। क्योकि वह देख रहे है कि कैसे विजेंद्र जी मशरूम की खेती से करोड़ों कमा रहा है। चलिए जानते है एक झोपडी से कितना उत्पादन और उसकी कितनी कीमत मिलती है।

एक झोपड़ी से कितना मिलता है उत्पादन ?

विजेंद्र जी के पास करीब 100 झोपड़ी है। जिसमें से एक झोपड़ी से ही उन्हें 30 से 40 क्विंटल मशरूम मिलता है। जिसकी कीमत की बात करें तो 100 किलो के हिसाब से मशरूम जाता है। इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते है उनकी कमाई का। यही वजह है कि इन्हे कई आवार्ड भी मिल चुके है। समाज में भी इज्जत और पहचान इसकी खेती से मिली है।

यह भी पढ़े- गेंहू बोने का ये तरीका देगा बंपर पैदावार, किसानों को कम खर्चे में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिये गेंहु बुवाई की सही विधि

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद