Success Story: 7 दिन टमाटर से 5 लाख रु की कमाई, धाकड़ जी ने मंडी में चलाया जादू, जानिए कैसे टमाटर ने चमकाई किस्मत।
7 दिन टमाटर से 5 लाख रु की कमाई
रातोरात किस्मत चमकना सिर्फ कहने की बात नहीं है ऐसा सच में होता है। ऐसा टमाटर के किसान के साथ हुआ है। बता दे कि टमाटर की खेती करने वाले किसान ने एक सप्ताह के भीतर टमाटर की बिक्री से 5 लाख रु की कमाई कर ली है। अगर इसी तरह रेट मिलता रहा तो आने वाले समय में 40 लाख रुपए इससे मिल सकता है। जिसमें रेट की बात करें तो एक कैरेट 400 से 1500 रुपए में जाता है। वही किलो में टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपए में इस समय जा रहा है।
किसान का नाम उमा चरण धाकड़ है। यह शिवपुरी मध्य प्रदेश के रहने वाले है। यह करीब पांच एकड़ में बड़े पैमाने में टमाटर की खेती करते है। वह डॉक्टर है, उन्होंने शौक से खेती शुरू की लेकिन आज अच्छी खासी कमाई हो रही है। जिससे वह बेहद खुश है।
टमाटर की खेती में समस्या
टमाटर की खेती में किसानों को फायदा तो है लेकिन मुसीबते भी है। टमाटर की खेती करने और उसे बेंचने में कई मुश्किलें आती है। टमाटर की बेहतरीन फसल में कई तरह की बीमारियों का प्रकोप, खतरा बना रहता है। टमाटर की फसल को कीट पाले से बहुत नुकसान होता है, यहाँ पर बचाव करना पड़ता है। इसके आलावा एक चुनौती है बाजार में मायूसी। मिली रिपोर्ट के नुसार बता दे कि टमाटर बेंचने में किसानों को 35 फीसदी रकम मिलती है। बाकी के मंडी, फुटकर और बिचौलिए के हाथ पैसे जाते है। जिससे किसान को कम लाभ होता है। इस लिए सरकार को इसका कुछ हल निकालना चाहिए।
टमाटर के गिरते-बढ़ते रेट
टमाटर के रेट में भी बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है। जिसमें कीमत कभी 4 रु तो कभी 200 रु किलो पहुँच जाती है। जिससे किसान को कभी लागत भी नहीं मिलती तो कभी पैसे बरस पड़ते है। वही कुछ किसनों को बेहद कम दाम में टमाटर बेचने पड़ते है। जिससे उनका कहना है कि सरकार को मंडी और सप्लाई चेन की व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। इसके आलावा सरकार को फूड प्रोसेसिंग के तहत, टमाटर प्यूरी और कैचअप बनाने के यूनिट लगानी चाहिए। जिससे किसानों को ज्यादा उपज होने पर टमाटर फेकना न पड़े। वह इन कंपनियों को टमाटर बेंच सके।