Success Story: 1 एकड़ में खेती करके 13 लाख की कमाई, सूखे क्षेत्र में रेड्डी जी ने किया कमाल

Success Story: 1 एकड़ में खेती करके 13 लाख की कमाई, सूखे क्षेत्र में रेड्डी जी ने किया कमाल। जानिए खेती से उन्हें इतना ज्यादा फायदा कैसे हो रहा है।

1 एकड़ में खेती करके 13 लाख की कमाई

खेती करके हर क्षेत्र से आजकल कमाई की जा सकती है। फिर वह चाहे सूखा इलाका ही क्यों ना हो। जी हां आजकल खेती को लेकर भी वैज्ञानिकों ने कई तरीके की खोज की है। लेकिन आज हम एक ऐसी खेती के बारे में जानने वाले हैं जो की एक साधारण खेती है और कम पानी वाले क्षेत्र में भी की जा सकती है। जिससे किसान अच्छी खासी ही नहीं बंपर कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वह कौन-सी खेती है, जिससे 1 एकड़ में खेती करके 13 लाख की कमाई।

सूखे क्षेत्र में रेड्डी जी ने किया कमाल

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रीठा की खेती के बारे में जो कि लोग लोकसानी पदम रेड्डी जी कर रहे हैं। यह तेलंगाना के रहने वाले हैं। इन्होंने एक एकड़ में रीठा की खेती की है और आज इससे 13 लाख तक की कमाई कर रहे हैं। यह एक शुद्ध मुनाफा है। उन्होंने बताया कि रीठा की खेती में एक साल में उन्हें एक पेड़ से 100 किलो फल मिलता है और 1 किलो रीठा की कीमत करीब ₹130 प्रति किलो रहती है। इतना ही नहीं वह रीठा का बीज बेंच कर भी कमाई कर लेते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि नर्सरी में ₹1000 किलो तो बीज ही बिक जाता है। चलिए जानते हैं उन्होंने रीठा की खेती कब की थी जिससे आज उन्हें इतना ज्यादा लाभ हो रहा है।

Success Story: 1 एकड़ में खेती करके 13 लाख की कमाई, सूखे क्षेत्र में रेड्डी जी ने किया कमाल

यह भी पढ़े- किसान दिगम्बर 1 एकड़ से 10 लाख रु कमा रहे, इस फल की खेती में तबाड़तोड़ है कमाई, जानिए खर्चा कितना आता है

कितने साल में पौधा होगा तैयार ?

रीठा की खेती करके किसान मालामाल हो सकते हैं। रीठा के पौधे 4 साल में तैयार हो जाते हैं। लेकिन रेड्डी जी ने आज से 30 साल पहले ही रीठा के पौधे लगा दिए थे और आज इससे वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रीठा आपको तुरंत बेचने की भी जल्दी नहीं है। आप इसे 5 साल तक स्टोर कर सकते हैं। यानी 5 सालों तक आपके पास समय है उसे बेचने का।

रीठा की डिमांड तो आप जानते ही हैं आजकल कितनी ज्यादा है। बाल से जुड़ी समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके लिए रीठा बहुत काम में आता है। रीठा के और भी कई फायदे हैं। कॉस्मेटिक्स के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनिया इसकी मांग करती है। खाद बनाने में भी यह काम आता है। आने वाले समय में इसकी मांग और बढ़ने वाली है।

यह भी पढ़े- प्रोफ़ेसर से बने किसान, पेड़ लगाके 6 लाख रु का शुद्ध मुनाफा लिया, 2024 में 10 लाख की कमाई का अनुमान, जानें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद